आईपीएल के 31वें मैच में एक नहीं बल्कि दो शतक देखने को मिले। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 223 रन बनाए थे। जिसमें सुनील नारायण ने 56 बॉल में 109 रनों का शतक जमाया। जवाबी कार्रवाई में ओपनर जोस बटलर ने शतक जड़ते हुए कोलकाता के जबड़े से जीत छीन ली। बटलर 60 गेंदों में 107 रनों की पारी खेल नाबाद रहे। राजस्थान ने 8 विकेट पर 224 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। जोस बटलर ने शतक से विराट कोहली समेत कई बड़े खिलाड़ियों को आईपीएल में पीछे छोड़ दिया।
जोस बटलर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
जोस बटलर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 102 मैचों में सातवां शतक लगाया। सबसे ऊपर विराट कोहली हैं। कोहली के खाते में 244 मैच में आठ शतक हैं। आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी क्रिस गेल हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक-
विराट कोहली- 8
जोस बटलर- 7
क्रिस गेल- 6
केएल राहुल- 4
शेन वॉटसन- 4
लक्ष्य का पीछा करते हुए बटलर के बल्ले से तीसरा शतक निकला। इसी के साथ आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में बटलर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में बटलर के तीन और कोहली के दो शतक हैं। रन चेज में सबसे ज्यादा आईपीएल शतक-
जोस बटलर- 3
विराट कोहली- 2
बेन स्टोक्स- 2
बटलर ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल में दूसरा शतक लगाया। अब बटलर एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस कारनामे को वह आरसीबी के खिलाफ पहले भी कर चुके हैं। इस लिस्ट में केएल राहुल टॉप पर हैं। एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा आईपीएल शतक-
केएल राहुल- 3, बनाम मुंबई इंडियंस
जोस बटलर- 2, बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
जोस बटलर- 2, बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली- 2, बनाम गुजरात लायंस
क्रिस गेल- 2, बनाम पंजाब किंग्स