Search
Close this search box.

IPL 2024: आज कोहली के निशाने पर 2 महारिकॉर्ड, धवन को पछाड़ बन सकते हैं नंबर 1 बल्लेबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IPL 2024 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के मैच से शुक्रवार को होने जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से गायब रहने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) दोबारा एक्शन में दिखाई देंगे। आज जब किंग कोहली चेपॉक के मैदान पर उतरेंगे तब उनकी निगाहें चेन्नई के खिलाफ 2 बड़े रिकॉर्ड पर होगी।

विराट कोहली के पास CSK के खिलाफ 1000 रन पूरे करने का मौका

आरसीबी के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ 31 मैचों में 37.88 की औसत से 985 रन बनाए हैं। जहां उन्होंने 30 अर्धशतकीय पारियां खेलीं। आज उद्घाटन मुकाबले में अगर कोहली 15 रन बना देते हैं तो वे चेन्नई के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लेंगे। सीएसके के विरुद्ध आईपीएल में एक हजार रन बनाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी होंगे। पंजाब किंग्स के शिखर धवन इस रिकॉर्ड में पहले खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें | IPL 2024 RCB vs CSK: इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली, मात्र 6 रन की जरुरत

शिखर धवन को पछाड़ कोहली बन सकते है नंबर 1

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शिखर धवन हैं। धवन ने 29 मैचों में 44.04 की औसत से 1057 रन अपने नाम किए। उनके खाते में 1 शतक के अलावा 8 फिफ्टी है। उधर 31 मैचों में कोहली ने CSK के खिलाफ 985 रन बना लिए हैं।

ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में 73 रन बनाते ही कोहली धवन को पछाड़ चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें | IPL 2024 CSK vs RCB: डरावना है एमए चिदंबरम स्टेडियम में RCB का रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

खिलाड़ीमैचपारीऔसतरन
शिखर धवन292944.041057
विराट कोहली313037.88985
रोहित शर्मा333326.36791
दिनेश कार्तिक312928.12675
डेविड वॉर्नर202032.12644

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें