Search
Close this search box.

IPL 2023, RR vs SRH: अंतिम गेंद में अब्दुल समद ने राजस्थान से छिनी जीत, छक्का लगाकर भेदा 215 का लक्ष्य

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IPL 2023, RR vs SRH: अंतिम गेंद में अब्दुल समद ने राजस्थान से छिनी जीत, छक्का लगाकर भेदा 215 का लक्ष्य
IPL 2023, RR vs SRH: अंतिम गेंद में अब्दुल समद ने राजस्थान से छिनी जीत, छक्का लगाकर भेदा 215 का लक्ष्य

आईपीएल (IPL 2023) के 52वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि जोस बटलर (Jos Buttler) के 95 रनों की पारी के बाद राजस्थान ने हैदराबाद को जीत के लिए 214 रनों का टारगेट दिया था।

जवाब में SRH ने आखिरी ओवर में अब्दुल समद (Abdul Samad) के छक्के की बदौलत लक्ष्य 6 विकेट पर 217 रन बनाकर पूरा कर लिया। हैदराबाद को अंतिम ओवर में 17 रन की दरकार थी। संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) के इस ओवर से 19 रन बटोर अब्दुल समद ने राजस्थान के मुंह से जीत का निवाला छिन लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी पर एक नजर

राजस्थान के 215 रनों के लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद ने 20 ओवर 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि राहुल त्रिपाठी 47 रन बनाने के बाद चहल का शिकार बने। वहीं अनमोलप्रीत सिंह ने 33, हेनरिक क्लासेन ने 26 और ग्लेन फिलिप्स ने 25 रनों का योगदान दिया।

अब्दुल समद 7 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए। आर अश्विन और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें | IPL 2023 Orange Cap की रेस में जायसवाल ने मचाया धमाल, 95 रन की पारी के साथ टॉप-10 में बटलर

इस प्रकार रही राजस्थान रॉयल्स की पारी

पहले बैटिंग चुनने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेट पर 214 रनों का तगड़ा स्कोर खड़ा किया। यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाने के बाद मार्को जेन्सन का शिकार बने। इसके बाद बटलर ने संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 गेंदों में 138 रनों की साझेदारी निभाई।

बटलर 59 बॉल में 95 रन बनाकर आउट हुए। वहीं सैमसन ने 38 बॉल में 66 रनों की पारी खेल टीम का स्कोर 200 के पार लगाया। भुवनेश्वर और जेन्सन ने एक-एक विकेट लिया।

शतक से चूके जोस बटलर

IPL 2023, RR vs SRH: अंतिम गेंद में अब्दुल समद ने राजस्थान से छिनी जीत, छक्का लगाकर भेदा 215 का लक्ष्य
जोस बटलर शतक लगाने से 5 रन से चूक गए

राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बैटर जोस बटलर आईपीएल करियर का छठवां शतक लगाने से महज 5 रन से चूक गए। जब वे 95 रनों पर खेल रहे थे तभी भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर उनको LBW आउट दे दिया गया। बटलर ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 95 रन बनाए। उनकी ये शानदार पारी 10 चौकों और 5 छक्कों से सजी रही।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें