आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप (IPL 2023 Orange Cap) की दौड़ में राजस्थान रॉयल्स (RR) के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ उन्होंने 35 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले के पहले वे चौथे पायदान पर थे।
जायसवाल के ओपनिंग जोड़ीदार जोस बटलर (Jos Buttler) ने भी टॉप-10 लिस्ट में बड़ी छलांग लगा दी है। उन्होंने 59 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली। 95 रनों की अर्धशतकीय पारी के साथ ही बटलर आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। पारी की शुरुआत करने के पहले बटलर 11वें स्थान पर विराजमान थे।
IPL 2023 Orange Cap की टॉप-10 लिस्ट
ऑरेंज कैप अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस के पास सुरक्षित है। 10 मैचों में उन्होंने 511 रन अपने नाम किए। 477 रनों के साथ यशस्वी जायसवाल दूसरे स्थान पर आ गए हैं। 469 रन बनाने वाले शुभमन गिल नंबर 3 और 458 रन बनाने वाले डेवोन कॉनवे नंबर 4 पर नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली 419 रनों के साथ पांचवें पायदान पर हैं। जोस बटलर ने 392 रनों के साथ छठा स्थान अपने नाम किया। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ (384) सातवें, काइल मेयर्स (359) आठवें, डेविड वॉर्नर (330) नौवें और रिंकू सिंह (316) दसवें स्थान पर रहे।