Search
Close this search box.

IPL 2023 RCB vs PBKS, Stats Review: मैच में बने 7 बड़े रिकॉर्ड, कोहली-डुप्लेसिस के बल्ले से रिकॉर्ड की बारिश

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IPL 2023 RCB vs PBKS, Stats Review: मैच में बने 7 बड़े रिकॉर्ड, कोहली-डुप्लेसिस के बल्ले से रिकॉर्ड की बारिश
IPL 2023 RCB vs PBKS, Stats Review: मैच में बने 7 बड़े रिकॉर्ड, कोहली-डुप्लेसिस के बल्ले से रिकॉर्ड की बारिश

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मोहाली में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 27वां मैच आरसीबी ने 24 से जीत लिया है। बेंगलुरु ने 4 विकेट पर 174 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पंजाब की टीम 18.2 ओवर में 150 रन पर ऑलआउट हो गई।

फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने मैच में सबसे ज्यादा 84 रन मारे। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने 59 रनों का अर्धशतक जड़ा। जबकि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 4 विकेट झटके।

RCB vs PBKS में 7 बड़े रिकॉर्ड

1. विराट कोहली ने आईपीएल में 600 चौके पूरे कर लिए हैं। आईपीएल में 600 प्लस चौके लगाने वाले बल्लेबाज-

शिखर धवन- 730

डेविड वॉर्नर- 608

विराट कोहली- 603

2. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में फाफ डुप्लेसिस (130) ने ऋषभ पंत (129) को पीछे छोड़ दिया है।

3. फाफ डुप्लेसिस ने मोहाली में लगातार चौथी आईपीएल फिफ्टी लगाई। मोहाली में फाफ की पिछली 4 पारियां-

55 (2015), 67 (2016), 96 (2019), 84 (2023)

4. मोहम्मद सिराज ने 21 रन देकर 4 विकेट झटके। आईपीएल में उनके ये सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़े हैं।

RCB vs PBKS: कोहली-डुप्लेसिस ने मचाया धमाल, आरसीबी को दिलाई तीसरी जीत, सिराज ने झटके 4 विकेट

5. 137 रन जोड़ते हुए कोहली-डुप्लेसिस ने बेंगलुरु की तरफ से पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की। 2021 में कोहली और पडीक्कल ने 181 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की थी।

6. विराट कोहली ने आईपीएल की 48वीं फिफ्टी लगाई।

7. कोहली-डुप्लेसिस की जोड़ी आरसीबी के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली दूसरी जोड़ी बन गई है। दोनों ने 3 बार सौ रनों की भागीदारी की। क्रिस गेल और विराट कोहली की जोड़ी 4 बार सेंचुरी पार्टनरशिप कर चुकी है।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें