आईपीएल का क्वालिफ़ायर-2 (IPL 2023 Qualifier 2) गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस सीजन तीसरा शतक लगाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) और 5 विकेट झटकने वाले मोहित शर्मा (Mohit Sharma) की बदौलत गुजरात ने मुकाबला 62 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
अब डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात का मुकाबला 28 मई को 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इसी मैदान पर खेला जाएगा।
शुभमन गिल के दम पर GT 3 विकेट पर 233 रन
रोहित शर्मा द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 233 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। 233 के स्कोर में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 129 रन साझा किए। इस पारी में उन्होंने 60 गेंद का सामना किया और 7 चौके व 10 छक्के जड़े। पिछले 4 मैच में उनका ये तीसरा शतक है।
ये भी पढ़ें | GT vs MI: 4 मैच में शुभमन गिल ने ठोका तीसरा शतक, जड़ दिए 10 छक्के, टूट गए 5 बड़े रिकॉर्ड
गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 43 और हार्दिक पांड्या ने 28 रनों का योगदान दिया। मुंबई के लिए पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले आकाश मधवाल को इस बार 4 ओवर में 52 रन के बदले 1 विकेट मिला। एक विकेट पीयूष चावला ने लिया।
मोहित शर्मा के आगे 62 रन से पस्त मुंबई इंडियंस
गुजरात के 234 रनों के लक्ष्य के सामने मुंबई की टीम शुरुआत से ही दवाब में नजर आई। मोहम्मद शमी ने नेहाल वधेरा (4) और कैप्टन रोहित शर्मा (8) को सस्ते में चलता किया। सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ते हुए मुंबई की जीत की संभावनाओं को जीवित रखा। लेकिन मोहित शर्मा को सूर्या को बोल्ड कर MI की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सूर्या ने 7 चौके और 2 छक्के की सहायता से 38 गेंद में 61 रन बनाए।
तिलक वर्मा ने 307 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में 43 रन जड़ दिए। उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के आए। कैमरॉन ग्रीन ने 30 रन बनाए। बाकी के खिलाड़ी बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाए और मुंबई इंडियंस 18.2 ओवर में रन 171 बनाकर ऑलआउट हो गई।
मोहित शर्मा ने 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके। राशिद खान और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए।