Search
Close this search box.

IPL 2022 Final, GT vs RR: शाम 7:30 बजे नहीं बल्कि नए समय पर शुरू होगा फाइनल

IPL 2022 Final, GT vs RR: शाम 7:30 बजे नहीं बल्कि नए समय पर शुरू होगा फाइनल
IPL 2022 Final, GT vs RR: शाम 7:30 बजे नहीं बल्कि नए समय पर खेला जाएगा फाइनल

IPL 2022 Final, GT vs RR: दूसरा क्वालिफायर खत्म होते ही खिताबी जंग के लिए हमें दोनों टीमें मिल गई हैं। गौरतलब हो कि दूसरा क्वालिफायर संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स और फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। इस मैच को 7 विकेट से जीतकर गुलाबी जर्सी वाली राजस्थान की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। वहीं बैंगलोर का आईपीएल जीतने का ख्वाब इस सीजन भी पूरा नहीं हो सका।

बता दें कि राजस्थान 14 साल बाद दोबारा फाइनल में पहुंचा है। इसके पहले उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन यानि आईपीएल 2008 में फाइनल में प्रवेश किया था। जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर फाइनल जीता था। मैच की बात करे तो टॉस गंवाने के बाद बैंगलोर ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। जवाब में जोस बटलर के 106 रनों के शतक की बदौलत राजस्थान ने 18.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।

याद दिला दें कि गुजरात टाइटन्स ने क्वालिफायर-1 में राजस्थान को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 के फाइनल में जगह पक्की की थी। अब एक बार फिर ये दोनों टीमें 29 मई को आमने-सामने होंगी, जहां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की मेजबानी में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2022, RR vs RCB: रनों के साथ जोस बटलर ने की रिकॉर्ड्स की बौछार, क्वालिफायर-2 में धराशायी हुए ढेरों रिकॉर्ड

रात 8:00 बजे से शुरू होगा GT vs RR IPL 2022 Final

IPL 2022 के सभी मैच मुकाबले शाम 7:30 बजे से शुरू हुए हैं। लेकिन गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 29 मई को अहमदाबाद में होने वाला फाइनल शाम 7:30 बजे की जगह रात 8:00 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस का समय शाम 7:30 बजे रखा गया है। बता दें कि फाइनल मैच के पहले 45 मिनट की क्लोज़िंग सेरेमनी यानि समापन समारोह का आयोजन किया जाना है। इस समारोह का लाइव प्रसारण शाम 6:25 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा।

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो