श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 खेलने टीम इंडिया पुणे पहुंच गई है। लेकिन मैच के पहले भारत को बड़ा झटका है। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) श्रीलंका के खिलाफ बाकी के 2 टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई (BCCI) ने सैमसन के बाहर होने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। मुंबई में पहले टी20 के दौरान फील्डिंग करते वक्त सैमसन बायां घुटना चोटिल कर बैठे। मुंबई में मेडिकल टीम की निगरानी में उनकी स्कैन की जा रही है। फिलहाल संजू को आराम की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें | IND vs SL 2nd T20: 2 रन बनाते ही सूर्यकुमार के नाम होगा ये खास रिकॉर्ड, दांव पर होंगे 6 बड़े रिकॉर्ड
बतौर रिप्लेसमेंट जितेश शर्मा शामिल
संजू सैमसन (Sanju Samson) के रिप्लेसमेंट के तौर पर 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को टी20 दल में शामिल किया गया है। जितेश को अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने 76 टी20 मैचों में 1787 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 9 अर्धशतक दर्ज हैं।
श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का अपडेटेड स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार
बता दें कि भारतीय टीम दूसरा टी20 5 जनवरी को पुणे में खेलेगी। इसके बाद 7 जनवरी को तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें | IND vs SL: दूसरे टी20 से कट सकता है इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता, डेब्यू कर सकता है ये पावर हिटर, देखें संभावित XI