Search
Close this search box.

IND vs SL: दूसरे टी20 से कट सकता है इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता, डेब्यू कर सकता है ये पावर हिटर, देखें संभावित XI

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SL: दूसरे टी20 से कट सकता है इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता, डेब्यू कर सकता है ये पावर हिटर, देखें संभावित XI
IND vs SL: दूसरे टी20 से कट सकता है इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता, डेब्यू कर सकता है ये पावर हिटर, देखें संभावित XI

भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 2 रन से बेहद करीबी शिकस्त दी थी। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम 1-0 की बढ़त अपने नाम कर चुकी है। श्रृंखला का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 5 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा।

टीम इंडिया की निगाहें दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। सीरीज जीतने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारत की प्लेइंग-11 में दो बदलाव कर सकते हैं।

दूसरे टी20 में दो बदलाव की संभावना

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी ख्याति के अनुसार प्रदर्शन करने में लगातार नाकाम हो रहे हैं। पिछले 5 टी20 मैचों की बात करे तो वे 3 बार बिना विकेट के लौटे हैं। इसके अलावा वे कोटे के 4 ओवर भी पूरे नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे ढीले प्रदर्शन के बाद श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में उनको अपना स्थान गंवाना पड़ सकता है।

चहल की जगह वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) नजर आ सकते हैं। सुंदर गेंदबाजी के अलावा बल्ले से भी योगदान देने की काबिलियत रखते हैं।

दूसरे बदलाव की बात करे तो संजू सैमसन (Sanju Samson) के स्थान पर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। याद दिला दें कि पाटीदार ने आईपीएल 2022 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जड़ा था। वे प्लेऑफ़ में शतक लगाने वाले इकलौते अनकैप्ड भारतीय हैं।

दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रजत पाटीदार, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, शिवम मावी, हर्षल पटेल, उमरान मलिक

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें