HomeIndia vs West IndiesIND vs WI ODI 2023: भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2023 के लिए संजू...

IND vs WI ODI 2023: भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2023 के लिए संजू सैमसन की वापसी, 2 खिलाड़ी बाहर

IND vs WI ODI 2023: भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2023 के लिए संजू सैमसन की वापसी, 2 खिलाड़ी बाहर
IND vs WI ODI 2023: भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2023 के लिए संजू सैमसन की वापसी, 2 खिलाड़ी बाहर

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies ODI 2023) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (India ODI squad) की घोषणा हो गई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में बीसीसीआई ने 17 खिलाड़ियों का चयन किया है।

- Advertisement -

संजू सैमसन की वापसी

तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 28 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने वापसी कर ली है। उनको चोटिल केएल राहुल (KL Rahul) के स्थान पर टीम में जगह मिली है। राहुल मई महीने से चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं।

सैमसन ने अपना आखिरी वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2022 को ऑकलैंड में खेला था। जुलाई 2021 में वनडे डेब्यू करने वाले सैमसन ने अभी 11 मैच खेले हैं। इस दौरान 66 की औसत से उन्होंने 330 रन बनाए। उन्होंने 2 फिफ्टी लगाई है जिसमें नाबाद 86 रन उनका हाई स्कोर रहा है।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें: IND vs WI 2023: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुजारा की छुट्टी, 3 नए चेहरें शामिल

ये 2 खिलाड़ी बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में शामिल ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर इस बार जगह नहीं बना पाए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। टेस्ट स्क्वाड में शामिल तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और जयदेव उनदकट वनडे टीम में भी जगह बनाने में सफल हो गए हैं।

- Advertisement -

IND vs WI ODI 2023: भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनदकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें: भारत का वेस्टइंडीज दौरा घोषित, खेले जाएंगे कुल 10 मुकाबले, देखें पूरा शेड्यूल

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई और दूसरा मैच 29 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा। तीसरा मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद की मेजबानी में आयोजित होगा।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर