HomeIndia vs West IndiesIND vs WI 2023: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान,...

IND vs WI 2023: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुजारा की छुट्टी, 3 नए चेहरें शामिल

IND vs WI 2023: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुजारा की छुट्टी, 3 नए चेहरें शामिल
IND vs WI 2023: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुजारा की छुट्टी, 3 नए चेहरें शामिल

12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारत की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में होगी। जबकि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को उपकप्तान बनाया गया है।

पहला टेस्ट 12 से 16 जुलाई तक डोमिनिका और दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

- Advertisement -

चेतेश्वर पुजारा की छुट्टी

भारत की 16 सदस्यीय टेस्ट टीम से मध्यक्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को बाहर कर दिया गया है। बता दें कि पुजारा खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड कप टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध उनके बल्ले 14 और 27 रन निकले थे।

साल 2020 के बाद से पुजारा 28 टेस्ट 52 पारियों में केवल एक शतक लगा पाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 29.69 की औसत से 1455 रन निकले हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: भारत का वेस्टइंडीज दौरा घोषित, खेले जाएंगे कुल 10 मुकाबले, देखें पूरा शेड्यूल

यशस्वी जायसवाल समेत 3 नए चेहरें शामिल

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार वेस्टइंडीज में अपना पहला टेस्ट खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है। गायकवाड़ 47 पारियों में 56.37 की औसत से 1941 रन बना चुके हैं। जबकि जायसवाल के नाम 26 पारियों में 80.21 की औसत से 1845 रन दर्ज हैं।

30 वर्षीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार 70 इनिंग में 149 विकेट चटका चुके हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा जयदेव उनदकट और नवदीप सैनी की वापसी भी हुई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 16 सदस्यीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनदकट, नवदीप सैनी

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर