Search
Close this search box.

IND vs SA T20I 2023: सूर्यकुमार बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA T20I 2023: सूर्यकुमार बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज
सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव

IND vs SA T20I 2023: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही। 1-0 से आगे चल रही मेजबान टीम को भारत ने तीसरे मुकाबले में 106 रनों से हराया। जोहनसबर्ग में खेले गए इस मैच में भारत ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के शतक की मदद से 7 विकेट पर 201 रन बनाए थे।

जवाब में साउथ अफ्रीकन इनिंग 95 के स्कोर पर धराशायी हो गई। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने करियर बेस्ट बोलिंग करते हुए 2.5 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लिए। 56 गेंद में 100 रन जड़ने वाले सूर्या प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

ये भी पढ़ें | IND vs SA 3rd T20: सूर्या के शतक के बाद कुलदीप का पंजा, 106 रन से जीता भारत, सीरीज 1-1 से बराबर

सूर्यकुमार यादव: प्लेयर ऑफ द सीरीज

भारत-साउथ अफ्रीका 2023 टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब सूर्यकुमार यादव के नाम रहा। सूर्या ने 2 पारियों में 156 रन बटोरे। याद दिला दें कि डरबन में पहला टी20 रद्द होने के कारण किसी प्लेयर को मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला था।

इसके बाद केबरहा में आयोजित दूसरे टी20 में सूर्यकुमार ने 56 रनों की पारी खेली और 17वां टी20 आई अर्धशतक जड़ा था। जोहनसबर्ग में आयोजित तीसरे टी20 में सूर्या ने चौथा टी20I शतक पूरा करते हुए 56 बॉल पर 100 रन ठोके।

ये भी पढ़ें | IND vs SA 3rd T20: 8 छक्के जड़ सूर्यकुमार यादव ने मचाया गदर, ठोका आतिशी शतक, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs SA T20I 2023: टॉप-10 बल्लेबाज

1 शतक और 1 अर्धशतक के बूते 2 पारियों में 156 रन जड़ने वाले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव सीरीज के टॉप स्कोरर रहे। उनके बाद रिंकू सिंह का नंबर आता है जिनके बल्ले से 82 रन आए। 60 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल तीसरे पायदान पर रहे।

खिलाड़ीमैचपारीऔसतरन
सूर्यकुमार यादव2278.00156
रिंकू सिंह2282.0082
यशस्वी जायसवाल2230.0060
रीजा हेंडरिक्स2228.5057
एडेन मारक्रम2227.5055
डेविड मिलर2226.0052
तिलक वर्मा2214.5029
रवींद्र जडेजा2211.5023
मैथ्यु ब्रीत्जके2210.0020
ट्रिस्टन स्टब्स1114

IND vs SA T20I 2023: टॉप-10 गेंदबाज

2 मैचों में 6 विकेट के साथ कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया। आखिरी मैच में उन्होंने 5 विकेट झटके। इसके बाद गेराल्ड कोयट्जी, मुकेश कुमार और लिजाड विलियम्स ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

खिलाड़ीमैचपारीऔसतविकेट
कुलदीप यादव227.166
गेराल्ड कोयट्जी1110.663
मुकेश कुमार2218.333
लिजाड विलियम्स2226.003
केशव महाराज1113.002
रवींद्र जडेजा2226.502
तबरेज शामसी2228.002
नांद्रे बर्जर1139.001
मार्को जेन्सन1139.001
मोहम्मद सिराज2240.001

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें