Search
Close this search box.

IND vs SA 3rd T20: जोहानसबर्ग में तीसरा मुकाबला, स्टेडियम के दिलचस्प आंकड़ों और रिकॉर्ड पर एक नजर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA 3rd T20: जोहानसबर्ग में तीसरा मुकाबला, स्टेडियम के दिलचस्प आंकड़ों और रिकॉर्ड पर एक नजर
भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20 जोहानसबर्ग

New Wanderers Stadium Johannesburg T20I Stats: 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे चल रही साउथ अफ्रीका गुरुवार को सीरीज अपने नाम करने उतरेगी। वहीं टीम इंडिया की निगाहें सीरीज बराबर करने पर होगी। गौरतलब हो कि सीरीज का पहला मैच बारिश में रद्द हो गया था। इस स्थिति में भारत के पास सीरीज बचाने का ये आखिरी मौका होगा।

बता दें कि तीसरा टी20 जोहानसबर्ग का न्यू वॉनडरर्स स्टेडियम रात 8:30 बजे से होस्ट करेगा। चलिए देखते हैं जोहानसबर्ग के आंकडे और रिकॉर्ड्स क्या कहते हैं।

न्यू वॉनडरर्स स्टेडियम जोहानसबर्ग में टीम के टी20I आंकड़े

न्यू वॉनडरर्स स्टेडियम गुरुवार को 33वें टी20 इंटरनेशनल की मेजबानी करेगा। इसके पहले इस मैदान पर 32 टी20आई खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 32 में से 15 मैच जीती। वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 17 मुकाबलों में जीत हाथ लगी।

ये भी पढ़ें | IND vs SA 3rd T20: करो या मरो मैच में कप्तान सूर्या कर सकते हैं 3 बड़े बदलाव, इस शतकधारी की वापसी तय!

जोहानसबर्ग में सबसे बड़ा स्कोर 260/6 है, जो श्रीलंका ने केन्या खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2007 में बनाया था। साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 113 रनों का सबसे कम स्कोर इस मैदान पर अपने नाम किया था। न्यू वॉनडरर्स स्टेडियम में भारत ने 5 टी20I खेले जिसमें से उन्होंने 3 मैच जीते और 2 हार गए। इस मैदान पर भारत साउथ अफ्रीका से 2-1 से आगे है।

कुल टी20 अंतर्राष्ट्रीय32
रद्द/बेनातीजा0
सबसे बड़ा स्कोर260/6
सबसे छोटा स्कोर113/10
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत15
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत17

जोहानसबर्ग में खिलाड़ियों का टी20 रिकॉर्ड

जोहानसबर्ग के न्यू वॉनडरर्स स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ के नाम है। स्मिथ ने 9 टी20I मैचों में 341 रन बनाए। 119 रनों की सबसे बड़ी पारी फाफ डुप्लेसिस ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 2015 में खेली थी। इस स्टेडियम में एंडिले फेहलुकवायो के नाम सबसे ज्यादा 9 विकेट हैं।

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एश्टन अगर और भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं। दोनों गेंदबाजों ने 24 रन देकर 5 विकेट निकाले थे।

सबसे ज्यादा रन (ग्रीम स्मिथ)341
सबसे बड़ी पारी (फाफ डुप्लेसिस)119
सबसे ज्यादा विकेट (एंडिले फेहलुकवायो)9
सर्वोच्च गेंदबाजी आंकड़े (एश्टन अगर, भुवनेश्वर कुमार)5/24
तेज गेंदबाजों को विकेट254
स्पिन गेंदबाजों को विकेट113

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें