HomeIndia vs South AfricaIND vs SA ODI 2023: भारत ने 2-1 से जीती सीरीज ,...

IND vs SA ODI 2023: भारत ने 2-1 से जीती सीरीज , देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज की लिस्ट

IND vs SA ODI 2023: भारत ने 2-1 से जीती सीरीज , देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज की लिस्ट
IND vs SA ODI 2023: भारत ने 2-1 से जीती सीरीज , देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज की लिस्ट

India vs South Africa ODI Series 2023: भारत बनाम साउथ अफ्रीका 2023 वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीत ली है। तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को 78 रन से मात दी। भारत के 296/8 रनों के जवाब अफ्रीकी टीम 218 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके पहले भारत ने पहला और साउथ अफ्रीका ने दूसरा वनडे 8 विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी।

- Advertisement -

108 रन बनाने वाले शतकवीर संजू सैमसन (Sanju Samson) प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep singh) ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया। 3 मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद आइए टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज की सूची पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs SA 3rd ODI Stats Review: संजू सैमसन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास

IND vs SA ODI Series 2023: टॉप-10 बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका के ओपनर टोनी डीजॉर्जी ने 3 मैचों में 228 रन जड़े। 228 रनों के साथ वे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नंबर 1 रहे। उन्होंने एक शतक और एक फिफ्टी लगाई। भारत के साईं सुदर्शन ने लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया। बैक-टू-बैक फिफ्टी की बदौलत उन्होंने 3 मैचों में 127 रन बटोरे।

- Advertisement -

तीसरे वनडे में शतक जड़ने वाले संजू सैमसन 120 रनों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने 2 पारियों में 77 रन बनाए। 3 मैचों में 71 रन बनाने वाले रीजा हेंड्रिक्स पांचवें पायदान पर रहे।

बल्लेबाजमैचपारीऔसतरन
टोनी डीजॉर्जी33114.0228
साईं सुदर्शन3363.50127
संजू सैमसन3260.00120
केएल राहुल3238.5077
रीजा हेंड्रिक्स3323.6671
तिलक वर्मा3331.5063
रिंकू सिंह2227.5055
श्रेयस अय्यर1152.0052
एडेन मारक्रम3325.0050
रसी वेनडर डुसेन3312.6638

IND vs SA ODI 2023: टॉप-10 गेंदबाज

3 मैचों में 10 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे। पहले मैच में उन्होंने 5 और तीसरे मैच में 4 विकेट लिए थे। 6 विकेट के साथ आवेश खान दूसरे स्थान पर रहे। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ब्युरेन हेंड्रिक्स और नांद्रे बर्जर ने 5-5 विकेट निकाले।

ये भी पढ़ें | IND vs SA: सैमसन के शतक के बाद अर्शदीप का चौका, तीसरा वनडे जीतकर भारत ने 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा

नंबर 5 पर मौजूद स्पिन गेंदबाज महाराज ने 3 विकेट लिए। वॉशिंग्टन सुंदर, वियान मुल्डर और लिजाड विलियम्स को 2-2 विकेट मिले।

गेंदबाजमैचपारीऔसतविकेट
अर्शदीप सिंह339.5010
आवेश खान3319.166
ब्युरेन हेंड्रिक्स2219.405
नांद्रे बर्जर3325.805
केशव महाराज3335.663
वॉशिंग्टन सुंदर1119.002
वियान मुल्डर3340.502
लिजाड विलियम्स2260.002
रिंकू सिंह212.001
एंडिले फेहलुकवायो1115.001
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर