U19 Asia Cup 2024: भारत को हराकर बांग्लादेश बना चैंपियन, 59 रन से भारत को किया पस्त

Manoj Kumar

December 8, 2024

ban beat ind by 59 runs u19 asia cup 2024 final

2024 का अंडर-19 एशिया कप बांग्लादेश ने जीत लिया है। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में बांग्लादेश की अंडर 19 टीम ने भारत को 59 रनों से हराया। बांग्लादेश ने टीम इंडिया के सामने 199 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम 139 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और उनका नौवां एशिया कप टाइटल जीतने का सपना भी चूर हो गया।

भारत को 59 रन से हराकर बांग्लादेश चैंपियन

भारत से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद बांग्लादेश की टीम 49.1 ओवर में 198 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उनके लिए रिज़ान हुसैन ने 65 गेंदों में 47 रन बनाए। इसके अलावा मोहम्मद शिहाब जेम्स ने 40 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज फरीद हसन फैसल के बल्ले से 39 रन आए। जवाद अबरार ने 20 रन बनाए।

युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने दो-दो सफलताएं अपने नाम की। वहीं एक-एक विकेट किरण चोरमाले, केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे की झोली में आया।

U19 एशिया कप 2024 का चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया को 199 रनों की जरूरत थी। लेकिन पूरी टीम 35.2 ओवर में 139 रन बनाकर धराशायी हो गई। कप्तान मोहम्मद अमान ने सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 26 रन की इनिंग खेली। हार्दिक राज ने 24, केपी कार्तिकेय ने 21 और आंद्रे सिद्धार्थ ने 20 रन बनाए।

अज़ीजुल हकीम तमीम और इकबाल हुसैन इमोन ने तीन-तीन विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज अल फहद ने दो शिकार किए। मारुफ़ मृधा और रिज़ान हुसैन के हाथ एक-एक विकेट आया।

इकबाल हुसैन इमोन प्लेयर ऑफ द सीरीज

फाइनल मैच में तीन विकेट हासिल करने वाले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इकबाल हुसैन इमोन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी उन्हीं के नाम रहा। टूर्नामेंट में इकबाल हुसैन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने पांच मैचों की पांच पारियों में 13 विकेट झटके। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 24 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।