भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो टेस्ट खेले जा चुके हैं। पर्थ टेस्ट में जहां टीम इंडिया ने बाजी मारी तो वहीं एडिलेड ओवल जबरदस्त पलटवार कर मेजबानों ने जीत का झंडा लहराया। अब बारी ब्रिस्बेन के द गाबा (The Gabba Brisbane) मैदान की है। दोनों टीमें 14 दिसंबर से इस ऐतिहासिक मैदान पर तीसरा टेस्ट खेलेंगी।
दो टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर आकर खड़ी हो गई है। ऐसे में तीसरा टेस्ट जीतकर दोनों टीमों की निगाहें 2-1 की बढ़त बनाने पर होगी। लेकिन जिस तरह से गाबा मैदान का इतिहास बयां कर रहा है, उस हिसाब से भारतीय टीम के लिए तीसरा टेस्ट जीत पाना बेहद मुश्किल होने वाला है। आइए जानते हैं ब्रिस्बेन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है और भारत ने गाबा का घमंड कब तोड़ा था।
गाबा ब्रिस्बेन में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड
ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत रही है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस स्टेडियम में अब तक सात मुलाकातें हुई हैं। जिसमें से कंगारू टीम ने पांच मैच जीते। इसके उलट भारत के खाते में जीत केवल एक बार आई। इसके अलावा एक टेस्ट ड्रॉ रहा। यानि गाबा में भारतीयों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सक्सेस रेट 71 फीसदी का है। निश्चित तौर पर रोहित शर्मा की सेना के लिए गाबा का किला फतह करना आसान नहीं होगा।
भारत ने 2021 में तोड़ा था गाबा का घमंड
भले ही गाबा के मैदान के पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। लेकिन इन सब के बीच राहत वाली बात है कि यहां पर भारत ने अपने आखिरी टेस्ट में जीत हासिल की थी। बात साल 2021 की है, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया गाबा में आखिरी बार आमने-सामने हुए थे। इस मैदान पर भारत को तब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई था। यहां इंडिया के खाते में एक ड्रॉ 5 हार शामिल थी।
2021 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर पहली जीत दर्ज की। साथ ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत कर इतिहास भी रचा था। ऋषभ पंत की आतिशी और चेतेश्वर पुजारा की जांबाज बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी। तब भारत ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में गाबा का घमंड तोड़ा था। इस बार क्या भारत इस मैदान पर जीत का सिलसिला कायम रख पाएगा या नहीं देखना दिलचस्प रहेगा।