India Playing XI, IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड इस प्रतियोगिता में अभी तक अजेय हैं। दोनों टीमें 4-4 मैच जीतकर आ रही हैं। ऐसे में आज किसी एक टीम का विजय रथ थम जाएगा।
भारत की प्लेइंग XI में 2 बदलाव
याद दिला दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में हार्दिक पांड्या का पैर चोटिल हो गया था। वे आज का मैच खेलने के लिए फिट नहीं है। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में लिया गया है। एक अन्य बदलाव के तौर पर शार्दूल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी आज का मुकाबला खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरा करेंगे अधूरा काम! 14 रन बनाते ही तोड़ देंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन अंगूठे में चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं हुए हैं। ऐसे में टीम की कमान टॉम लैथम के हाथों में होगी।
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेन्टनर, मैथ हेनरी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट