Search
Close this search box.

IND vs NZ: शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरा करेंगे अधूरा काम! 14 रन बनाते ही तोड़ देंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs NZ: शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरा करेंगे अधूरा काम! 14 रन बनाते ही तोड़ देंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs NZ: शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरा करेंगे अधूरा काम! 14 रन बनाते ही तोड़ देंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का अपना पांचवां मैच खेलने धर्मशाला पहुंच गई है। यहां उनकी टक्कर अजेय न्यूजीलैंड के साथ होगी। इस मैच में जहां भारतीय टीम के पास अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंचने का मौका होगा, वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे।

गौरतलब हो कि गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में 53 रनों की पारी खेली थी। लेकिन वे एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम लिखने से महज 14 रनों की चूक गए थे। अब इस अधूरे काम को शुभमन कीवियों के विरुद्ध पूरा करते हुए नजर आ सकते हैं।

दरअसल शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर में 37 मैचों की 37 पारियों में 1986 रन बना लिए हैं। उनको 2000 रन पूरे करने के लिए 14 रनों की दरकार है। अगर गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में दो हजार रन पूरे कर लेते हैं, तो वे सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

फिलहाल सबसे तेज दो हजार वनडे रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम पर है। अमला ने 40 पारियों में इस रिकॉर्ड को बनाया था। इसके बाद जहीर अब्बास, केविन पीटरसन, बाबर आजम और वेन डर दुसेन ने 2000 हजार रनों के लिए 45-45 पारियां ली थी।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें