IND vs NED: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, देखें भारत और नीदरलैंड की प्लेइंग 11

IND vs NED: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, देखें भारत और नीदरलैंड की प्लेइंग 11
IND vs NED: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, देखें भारत और नीदरलैंड की प्लेइंग 11

भारत और नीदरलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 23वें मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। याद दिला दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में रोहित ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग चुनी थी।

टॉस में हुई देरी

गौरतलब हो कि जिस मैदान पर भारत और नीदरलैंड को खेलना था, उस मैच पर मैदान पर पहले साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। जिस वजह से आज का दूसरा मैच देरी से शुरू हो रहा है।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहला मौका है, जब भारत और नीदरलैंड एक दूसरे का सामना कर रहे हैं। हालांकि 50 ओवर फॉर्मेट के विश्व कप में खेले गए दोनों मैच भारत ने जीते थे।

ये भी पढ़ें | SA vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप में शतक जड़ रिले रोसौव ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज

भारत की प्लेइंग इलेवन

नीदरलैंड के खिलाफ इस मैच के लिए भारतीय टीम ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। वे उसी विनिंग कोम्बिनेशन के साथ खेल रहे जिसने पाकिस्तान को 4 विकेट से पस्त किया था।

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें | SA vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप में शतक जड़ रिले रोसौव ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज

नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन

वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड की टीम भी आज का मैच बिना किसी बदलाव के खेल रही है। याद दिला दें कि उनको पहले मैच में बांग्लादेश ने 9 विकेट से हराया था।

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडाउड, बास डिलीडे, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगन वेन बीक, शरीज़ अहमद, फ्रेड क्लासेन, वेन मीकरन

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment