Search
Close this search box.

IND vs LEIC DAY 2: 246/8 रन बनाकर भारत ने की पारी घोषित, श्रीकर भरत 70 पर नाबाद, रोमन वॉकर का फाइव विकेट हॉल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs LEIC DAY 2: 246/8 रन बनाकर भारत ने की पारी घोषित, श्रीकर भरत 70 पर नाबाद, रोमन वॉकर का फाइव विकेट हॉल
IND vs LEIC DAY 2: 246/8 रन बनाकर भारत ने की पारी घोषित, श्रीकर भरत 70 पर नाबाद, रोमन वॉकर का फाइव विकेट हॉल

टीम इंडिया ने (India) लेस्टरशर (Leicestershire) के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन पहली पारी 8 विकेट पर 246 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत कल के स्कोर 8 विकेट पर 246 रनों से आगे खेलने नहीं उतरा। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पारी का ऐलान करते हुए लेस्टरशर को बल्लेबाजी के लिए बुला लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत (Srikar Bharat) 70 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। वहीं उनका साथ देने वाले वहीं मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने 18 रन बनाए।

भारत की पहली पारी 8 विकेट पर 246 रन बनाकर घोषित

IND vs LEIC DAY 2: 246/8 रन बनाकर भारत ने की पारी घोषित, श्रीकर भरत 70 पर नाबाद, रोमन वॉकर का फाइव विकेट हॉल
श्रीकर भरत (Srikar Bharat)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे दिन बल्लेबाजी करना मुनासिफ नहीं समझा और 246/8 के स्कोर पर पहली पारी घोषित कर दी। टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज श्रीकर भरत रहे, जिन्होंने 111 बॉल में 70 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। 33 रन बनाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय पारी के दूसरे सफल साबित हुए।

रोहित शर्मा ने 25 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उमेश यादव (Umesh Yadav) ने 23 और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 21 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद शमी 18 रनों पर नाबाद रहे।

रोमन वॉकर का फाइव विकेट हॉल

IND vs LEIC DAY 2: 246/8 रन बनाकर भारत ने की पारी घोषित, श्रीकर भरत 70 पर नाबाद, रोमन वॉकर का फाइव विकेट हॉल
रोमन वॉकर (Roman Walker)

लेस्टरशर के लिए 21 वर्षीय तेज गेंदबाज रोमन वॉकर (Roman Walker) ने फाइव विकेट हॉल किया। उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को अपना शिकार बनाया। वॉकर ने 11 ओवर किए और 24 रन देकर 5 सफलताएं अर्जित की। वहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विल डेविस (Davis Will) ने 14 ओवर में 64 रन के बदले 2 विकेट अपने नाम किए। लेस्टरशर की तरफ से खेल रहे विकेट प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के खाते में एक विकेट आया। जबकि 9 ओवर करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कोई विकेट नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- 21 साल के रोमन वॉकर ने मचाई टॉप ऑर्डर में तबाही, विराट कोहली को भी नहीं हुआ विश्वास, देखें वीडियो

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें