Search
Close this search box.

IND vs ENG DAY 3: डकेट शतक के बावजूद 319 पर ढेर इंग्लैंड, भारत को 126 रन की बढ़त, सिराज ने झटके 4 विकेट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IND vs ENG 3rd Test Day 3: बेन डकेट (Ben Duckett) के 153 रनों के धमाकेदार शतक के बावजूद इंग्लैंड पहली पारी में 319 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। दूसरे दिन 2 विकेट पर 207 रनों से आगे खेलते हुए तीसरे दिन दूसरे सेशन में इंग्लैंड 319 रन पर सिमट गई। 4 विकेट के साथ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। इंग्लैंड को 319 रन पर रोकने के बाद टीम इंडिया को पहली पारी में 126 रन की बढ़त हाथ लगी।

भारत को 126 रन की लीड

इंग्लैंड को पहली पारी में 319 रन पर ऑलआउट करते ही भारत ने 126 रन की लीड हासिल की। उनके आखिरी 8 विकेट 112 रन जोड़ कर गिरे। मेहमान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 153 गेंदों में 151 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने 23 चौके के अलावा 2 छक्के भी लगाए। बता दें कि डकेट का ये टेस्ट में तीसरा और भारत के विरुद्ध पहला शतक है। बेन डकेट के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रन मारे। ओली पोप ने 39 तो वहीं अनुभवी जो रूट ने 18 रनों का योगदान दिया।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। सिराज ने 21.1 ओवर में 84 रन देकर 4 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट हाथ लगे। जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें | R Ashwin 500 Test Wickets: आर अश्विन के 500 टेस्ट विकेट पूरे, कुंबले को पछाड़ बने नंबर 1

भारत ने खड़ा किया 445 का स्कोर

इसके पहले टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 445 रनों का स्कोर बनाया था। जहां रोहित शर्मा ने 131 और रवींद्र जडेजा ने 112 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इन दोनों के अलावा अपना पहला टेस्ट खेल रहे सरफराज खान ने 62 और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 46 रनों की शानदार इनिंग खेली। पहली पारी में तेज गेंदबाज मार्क वुड ने सर्वाधिक 4 विकेट निकाले। वहीं रेहान अहमद को 2 विकेट मिले थे।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें