HomeIndia vs EnglandR Ashwin 500 Test Wickets: आर अश्विन के 500 टेस्ट विकेट पूरे,...

R Ashwin 500 Test Wickets: आर अश्विन के 500 टेस्ट विकेट पूरे, कुंबले को पछाड़ बने नंबर 1

भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट (R Ashwin 500 Test Wickets) पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में आर अश्विन ने ये कमाल किया। भारत के 445 रनों के जवाब में बेन डकेट और जैक क्रॉली ने इंग्लैंड को 89 रनों की जबरदस्त शुरुआत दी। इसके बाद अश्विन ने क्रॉले को आउट कर न केवल इस साझेदारी को तोड़ा बल्कि टेस्ट इतिहास में 500 विकेट का कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया।

- Advertisement -

500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने आर अश्विन

राजकोट में तीसरा टेस्ट शुरू होने के पहले अश्विन (R Ashwin) 499 विकेट अपने टेस्ट जीवन में चटका चुके थे। उनको 500 विकेट के महारिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए महज 1 विकेट की और जरुरत थी। अश्विन ने जैसे ही जैक क्रॉली का विकेट चटकाया उन्होंने 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। इस मुकाम को पाने वाले अश्विन भारत के दूसरे और दुनिया के 9वें गेंदबाज हैं।

R Ashwin 500 Test Wickets: आर अश्विन के 500 टेस्ट विकेट पूरे, कुंबले को पछाड़ बने नंबर 1
आर अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे

अश्विन ने 98 टेस्ट मैचों की 184 पारियों में 500 विकेट पूरे किए। भारत के लिए पांच सौ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 619 विकेट के साथ टेस्ट करियर को अलविदा किया था। ओवरऑल लिस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम पर है। मुरलीधरन ने 133 टेस्ट में 800 विकेट झटके थे।

- Advertisement -

आर अश्विन सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारतीय

अनिल कुंबले को पीछे छोड़ आर अश्विन सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने 98 टेस्ट में इस उपलब्धि को हासिल किया। जबकि कुंबले को यहां तक पहुंचने में 105 मैच लगे थे। हालांकि सबसे तेज 500 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी मुरलीधरन के नाम पर है। मुरलीधरन ने 87 मैच में 500 विकेट हासिल किए थे।

सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज

स्थानगेंदबाजटीममैच
1मुथैया मुरलीधरनश्रीलंका87
2आर अश्विनभारत98
3अनिल कुंबलेभारत105
4शेन वॉर्नऑस्ट्रेलिया108
5ग्लेन मैक्ग्राऑस्ट्रेलिया110
6नाथन लियॉनऑस्ट्रेलिया123
7कर्टनी वॉल्शवेस्टइंडीज129
7जेम्स एंडरसनइंग्लैंड129
9स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड140
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर