HomeICC World Cup 2023IND vs BAN: हेड टू हेड रिकॉर्ड और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों पर...

IND vs BAN: हेड टू हेड रिकॉर्ड और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों पर एक नजर

IND vs BAN: हेड टू हेड रिकॉर्ड और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों पर एक नजर
IND vs BAN: हेड टू हेड रिकॉर्ड और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों पर एक नजर

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत को अपना अगला मुकाबला बांग्लादेश (IND vs BAN) से खेलना है। ये मैच 19 अक्टूबर को पुणे की मेजबानी में खेला जाएगा। मैच शुरू होने के पहले आइए मैच से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों पर एक नजर डालते हैं।

- Advertisement -

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच अब तक 40 वनडे खेले जा चुके हैं। जिसमें से भारत ने 31 मुकाबलों में जीत दर्ज की। शेष 8 मैचों में बांग्लादेश को जीत मिली। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।

वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच 4 मुकाबले हुए हैं। 4 में से 3 मैच (2011, 2015, 2019) टीम इंडिया ने अपने नाम किए। वर्ल्ड कप 2007 में बांग्लादेश ने बाजी मारी थी।

IND vs BAN: सबसे ज्यादा वनडे रन

भारत बनाम बांग्लादेश वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम है। 15 मैचों में कोहली ने बांग्लादेश के विरुद्ध 807 रन बनाए हैं।

- Advertisement -

विराट कोहली- 807

शाकिब अल हसन- 751

रोहित शर्मा- 738

मुशफिकुर रहीम- 665

तमिम इकबाल- 596

IND vs BAN: सबसे ज्यादा विकेट

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट शाकिब अल हसन ने लिए हैं। शाकिब 22 मैचों में 29 विकेट चटका चुके हैं।

शाकिब अल हसन- 29

मुस्ताफिजुर रहमान- 25

मशरफ़े मोर्तजा- 23

मोहम्मद रफीक- 18

अजित अगरकर- 16

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: महारिकॉर्ड की दहलीज पर विराट कोहली, 77 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास

पुणे के आंकड़ों पर एक नजर

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच ये पहली भिड़ंत होगी।

हाई स्कोर (पहली पारी): इंग्लैंड (350/7 vs भारत)

लोवेस्ट स्कोर (पहली पारी): न्यूजीलैंड (230/9 vs भारत)

हाई स्कोर (दूसरी पारी): भारत (356/7 vs इंग्लैंड)

लोवेस्ट स्कोर ऑल आउट (दूसरी पारी): भारत (232/10 vs ऑस्ट्रेलिया)

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर