Search
Close this search box.

IND vs BAN: महारिकॉर्ड की दहलीज पर विराट कोहली, 77 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs BAN: महारिकॉर्ड की दहलीज पर विराट कोहली, 77 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास
IND vs BAN: महारिकॉर्ड की दहलीज पर विराट कोहली, 77 रन बनाते ही रच देंगे इतिहास

विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। टूर्नामेंट में रनमशीन अब तक 85, 55 और 16 रन बना चुके हैं। जीत की हैट्रिक लगा चुकी टीम इंडिया अपना अब चौथा मैच बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के साथ 19 अक्टूबर को पुणे में खेलेगी।

महारिकॉर्ड से 77 रन दूर विराट कोहली

बता दें कि कोहली ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 510 मैचों में 25923 अंतर्राष्ट्रीय रन बना लिए हैं। टी20 में विराट के नाम 4008, टेस्ट में 8676 और वनडे में 13239 रन दर्ज हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ 77 रनों की पारी खेलते ही कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 26000 रन पूरे कर लेंगे। इस महारिकॉर्ड तक पहुंचने वाले कोहली दुनिया के चौथे खिलाड़ी होंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन मारने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में मास्टर ब्लास्टर सचिन ने 664 मैचों में 34357 रन बनाए हैं। 594 मैचों में 28016 रन बनाने वाले कुमार संगाकारा दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर रहे। उनके बल्ले से 560 मैचों में 27483 रन निकले थे।

सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर- 34357

कुमार संगाकारा- 28016

रिकी पोंटिंग- 27483

महेला जयवर्धने- 25957

विराट कोहली- 25923

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें