Search
Close this search box.

IND vs BAN DAY 2: दूसरे दिन 314 रन बनाकर ढेर भारत, बांग्लादेश 80 रनों से पीछे, पंत नर्वस नाइनटीज का शिकार

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs BAN DAY 2: दूसरे दिन 314 रन बनाकर ढेर भारत, बांग्लादेश 80 रनों से पीछे, पंत नर्वस नाइनटीज का शिकार
IND vs BAN DAY 2: दूसरे दिन 314 रन बनाकर ढेर भारत, बांग्लादेश 80 रनों से पीछे, पंत नर्वस नाइनटीज का शिकार

भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका में जारी दूसरा टेस्ट दिलचस्प मोड़ लेता जा रहा है। बांग्लादेश को पहली पारी में 227 रनों पर ऑलआउट होने करने के बाद टीम इंडिया पहली पारी में 314 रन बनाकर सिमट गई। इस प्रकार भारत को पहली पारी के आधार पर 87 रनों की अच्छी खासी बढ़त हाथ लगी। दूसरे दिन का खेल खत्म किए जाने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें | 7000 रन पूरे करने वाले 8वें भारतीय बने चेतेश्वर पुजारा, देखें पूरी लिस्ट

तैजुल-शाकिब ने 314 पर समेटी भारत की पहली पारी

बांग्लादेश ने तैजुल इस्लाम और कप्तान शाकिब अल हसन के दम पर भारत की पहली पारी 314 के स्कोर पर रोक दी। दोनों गेंदबाजों ने मिलकर मेहमानों के 8 विकेट चटकाए। बाकी के विकेट तस्कीन अहमद और मेहीदी हसन मिराज को मिले। शाकिब ने 79 रन के बदले 4 विकेट लिए। इतने ही विकेट तैजुल इस्लाम ने 74 रन खर्च कर हासिल किए।

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर शतक से चूके

टॉप ऑर्डर फ्लॉप होने के बाद एक बार फिर मध्यक्रम ने टीम इंडिया की नैया पार लगाई। ऋषभ पंत ने जहां 93 रनों की पारी खेलने के बाद नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 87 के स्कोर पर अपना विकेट खोया। चटगांव में भी अय्यर 86 रन बनाकर आउट हुए थे। इन दोनों के अलावा पिछले मैच के शतकधारी चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली 24-24 रन बनाकर आउट हुए।

कप्तान केएल राहुल का खराब फॉर्म यहां भी नजर आया। वे महज 10 रन बना सके। शुभमन गिल के बल्ले से 20 रन आए। उमेश यादव और जयदेव उनदकट ने 14-14 और अश्विन ने 12 रन बनाकर भारत को 300 का स्कोर पार कराया।

इस प्रकार रही बांग्लादेश की पहली पारी

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 227 रन जोड़े थे। उनके लिए मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रनों का योगदान दिया था। 26 रनों के साथ मुशफिकुर दूसरे सफल बल्लेबाज रहे। उमेश यादव और आर अश्विन ने 4-4 सफलताएं अपने खाते में लिखी। वहीं 12 साल बाद टेस्ट वापसी कर रहे जयदेव उनदकट ने 2 विकेट लिए।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें