Search
Close this search box.

IND vs AUS T20I 2023: रवि बिश्नोई बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs AUS T20I 2023: रवि बिश्नोई बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज-गेंदबाज
रवि बिश्नोई प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए

IND vs AUS T20I 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 का समापन हो गया है। बेंगलुरू में खेला गया 5वां टी20 टीम इंडिया ने 6 रन से जीता। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच टी20 मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया।

बता दें कि टॉस गंवाने के बाद भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए।

31 रनों की पारी के अलावा किफायती गेंदबाजी (14/1) के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जबकि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से सम्मानित किए गए।

IND vs AUS T20I 2023: टॉप-10 बल्लेबाज

एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 5 मैचों में 223 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ सीरीज के टॉप रन स्कोरर रहे। 144 रनों के साथ सूर्यकुमार यादव ने लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया। यशस्वी जायसवाल ने 138 रन बनाकर तीसरा स्थान अपने नाम किया। 128 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यु वेड चौथे और 122 रन बनाने वाले जोश इंग्लिस पांचवें पायदान पर रहे।

बल्लेबाजमैचपारीऔसतरन
ऋतुराज गायकवाड़5555.75223
सूर्यकुमार यादव5528.80144
यशस्वी जायसवाल5527.60138
मैथ्यु वेड54128.0128
जोश इंग्लिस3340.66122
ग्लेन मैक्सवेल22166.00116
ईशान किशन3336.66110
रिंकू सिंह5452.50105
ट्रेविस हेड3331.3394
टिम डेविड5523.0092
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज

IND vs AUS T20I 2023: टॉप-10 गेंदबाज

5 मैचों में 9 विकेट चटकाने वाले भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के नंबर 1 गेंदबाज बने। 6-6 विकेट झटकने वाले जेसन बेहरनडॉर्फ और अक्षर पटेल ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान साझा किया। बेन ड्वारशिस और तनवीर सांगा ने 5-5 विकेट अपनी झोली में डाले।

ये भी पढ़ें | IND vs AUS: भारत ने 4-1 से जीती सीरीज, अय्यर-मुकेश के दम पर जीता 5वां मुकाबला, बिश्नोई भी चमके

मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, नेथन एलिस और अर्शदीप सिंह को 4-4 विकेट मिले। एरॉन हार्डी ने 3 विकेट के साथ दसवां स्थान हासिल किया।

गेंदबाजमैचपारीऔसतविकेट
रवि बिश्नोई5518.229
जेसन बेहरनडॉर्फ4417.836
अक्षर पटेल5520.666
बेन ड्वारशिस2214.005
तनवीर सांगा5535.805
मुकेश कुमार4436.504
प्रसिद्ध कृष्णा3339.754
नेथन एलिस4441.754
अर्शदीप सिंह4442.754
एरॉन हार्डी4335.003
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के टॉप-10 गेंदबाज

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें