IND vs AUS 5th T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवें टी20 मुकाबले में 6 रन से हरा दिया है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित इस मैच में भारत ने मेहमान टीम को 161 रन का टारगेट दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 154/8 के स्कोर तक पहुंच पाया। इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।
6 रन दूर रह गया ऑस्ट्रेलिया
भारत के 161 रनों के लक्ष्य से ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 रन दूर रह गई। मेहमानों ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बोर्ड पर लगाए। कंगारुओं की ओर से बेन मैकडरमॉट ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 5 छक्के की बदौलत 36 गेंदों में 54 रन बनाए। उनको अर्शदीप सिंह ने अपना शिकार बनाया।
ओपनिंग बैटर ट्रेविस हेड के बल्ले से 28 और टिम डेविड के बल्ले से 17 रन निकले। इसके बाद 16 रन बनाकर मैथ्यु शॉर्ट टीम को लक्ष्य के और करीब ले गए। कप्तान और विकेटकीपर मैथ्यु वेड ने आवेश खान के 18वें ओवर में लगातार 3 चौके जड़ 15 रन बटोरे।
बता दें कि अंतिम 6 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया को 10 रन चाहिए थे। लेकिन अर्शदीप सिंह ने मैथ्यु वेड का विकेट निकालते हुए केवल 3 रन दिए। वेड ने 22 रन बनाए।
भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार टॉप विकेट टेकर रहे। उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके बाद लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट झटके। अक्षर पटेल ने एक विकेट अपने नाम किया।
अय्यर के दम भारत 150 पार
श्रेयस अय्यर की 37 बॉल में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत 150 का स्कोर पार करने में सफल रहा। निर्धारित 20 ओवर में टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 160 रन का स्कोर बनाया। अय्यर ने टी20आई करियर में 8वीं फिफ्टी लगाई। अय्यर के बाद अक्षर पटेल दूसरे सफल बल्लेबाज रहे।
अक्षर ने 21 गेंदों का सामना करने के बाद 31 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा के बल्ले से 24 रन आए। यशस्वी जायसवाल ने 21 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 10 रन मारे।
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ और बेन ड्वारशिस ने 2-2 विकेट लिए। एक-एक विकेट एरॉन हार्डी, नेथन एलिस और तनवीर सांगा ने चटकाया।