भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पांचवें टेस्ट से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बाहर हो गए हैं। जिसके बाद टीम इंडिया की तरफ से टॉस के लिए जसप्रीत बुमराह आए। टॉस जीतकर उन्होंने बैटिंग चुनी है। बता दें कि भारत के लिए यह करो या मरो वाला मैच है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज बराबर करने के अलावा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालिफ़ाई करने की संभावनाओं को भी जीवित रखना चाहेगी।
भारत की प्लेइंग XI
पांचवें टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव हुए हैं। इस मैच में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने बताया कि रोहित शर्मा ने पांचवें टेस्ट से हटने का फैसला किया है। उनकी जगह शुभमन गिल आज का मैच खेल रहे हैं। जबकि आकाश दीप पीठ में अकड़न के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है। पिछले चार टेस्ट में वह बेंच पर थे, जिसके बाद आज आज पहला मैच खेलेंगे।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
भारत के खिलाफ सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन से पर्दा एक दिन पहले ही उठा दिया था। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ऑलराउंडर मिचेल मार्श को आखिरी टेस्ट के लिए शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह ब्यू वेबस्टर टेस्ट डेब्यू करते हुए नजर आएंगे। इस एक बदलाव के के अलावा ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 जस की तस है।
सैम कॉन्सटास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिन्स (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, स्कॉट बॉलैंड