ऑस्ट्रेलिया के हाथों मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 184 रनों से शिकस्त खाने के बाद भारत के लिए मिशन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खतरे में पड़ गया है। WTC तो छोड़िए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर सीरीज गंवाने खतरा भी मंडराने लगा है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट हारने के बाद भारत सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया है। जिसके बाद वे सीरीज जीत तो नहीं सकते पर बचा जरूर सकते हैं।
अब भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में 3 जनवरी से खेलेंगे। इस मैदान पर अब तक टीम इंडिया का जैसा टेस्ट रिकॉर्ड रहा है, उसे देखते हुए उनके लिए सीरीज 2-2 से बराबर कर पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।
सिडनी में 5-1 से आगे है ऑस्ट्रेलिया
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड बहुत ज्यादा खराब रहा है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उनको केवल एक मैच में जीत हाथ लगी। वहीं दूसरी तरफ मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट अपने नाम किए। जबकि ड्रॉ होने वाले मैचों की संख्या सात रही। सिडनी में दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच टेस्ट की बात करे तो ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से 2-0 से आगे है।
साल 2008 और 2012 में SCG में लगातार दो टेस्ट हारने के बाद भारत पिछले तीनों टेस्ट ड्रॉ करने में सफल रहा है। साल 2021 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने आखिरी टेस्ट ड्रॉ किया था। उसके पहले 2019 और 2015 में विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट ड्रॉ किया था।
सिडनी में 46 साल से टेस्ट नहीं जीता भारत
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिडनी के मैदान पर भारत को पहली और एकमात्र जीत 1978 में नसीब हुई थी। तब बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और दो रन से पस्त किया था। उस ऐतिहासिक जीत को करीब 47 साल हो गए हैं। तब से उस मैदान पर भारत ने 10 टेस्ट और खेले जिसमें से चार में उनको हार मिली और छह मुकाबले ड्रॉ हुए।
अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास सिडनी में आखिरी टेस्ट जीतकर इतिहास रचते हुए सीरीज बचाने और WTC 2023-25 फाइनल की उम्मीदों जिंदा रखने का आखिरी मौका है।