भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मेलबर्न में आयोजित चौथा टेस्ट रोमांचक रहा जो कि पूरे पांच दिन तक चला। ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। मैच में स्टीव स्मिथ और नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक लगाए। वहीं यशस्वी जायसवाल और मार्नस लाबुशेन ने दोनों पारियों में फिफ्टी लगाई। इस शानदार बल्लेबाजी के चलते सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट बदलाव देखने को मिले हैं।
4 टेस्ट के सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बल्ले से नाकाम रहने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ट्रेविस हेड पहले पायदान पर बने हुए हैं। इस मैच की दोनों पारियों में मिलाकर उन्होंने एक रन बनाया। चार टेस्ट की सात पारियों में हेड ने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ते हुए 410 रन बना लिए हैं। एडिलेड में उन्होंने 140 और ब्रिस्बेन में 152 रनों का शतक जड़ा था।
चार टेस्ट की 8 पारियों में 359 रनों के साथ भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। मेलबर्न टेस्ट में जायसवाल ने क्रमशः 82 और 84 रनों की पारी खेली। इसके पहले पर्थ टेस्ट में उन्होंने 161 रनों का शतक लगाया था। तीसरे नंबर पर ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी नजर आ रहे हैं। चौथे टेस्ट की पहली पारी में 114 रनों के ऐतिहासिक शतक की मदद से रेड्डी के नाम 7 पारियों में 294 रन हो गए।
चार टेस्ट की सात पारियों में करीब 39 की औसत से 277 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ ने 140 रनों का शतक ठोका। इसके पहले उन्होंने ब्रिस्बेन में 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी। 8 पारियों में 259 रन बनाने वाले केएल राहुल पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं। राहुल के खाते में 84 और 77 रन की फिफ्टी दर्ज है।
MCG में क्रमशः 72 और 70 रनों की पारी खेलकर मार्नस लाबुशेन ने सूची में छठवां स्थान हासिल किया। तीन फिफ्टी की बदौलत उन्होंने 7 पारियों में 224 जोड़ लिए हैं। 195 रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है।
चार टेस्ट के बाद विराट कोहली आठवें पायदान रहे। सीरीज के पहले टेस्ट में 100 रनों का नाबाद शतक लगाने वाले विराट कोहली का बल्ला शांत चल रहा है। उनके नाम पर चार टेस्ट की सात इनिंग में 27.83 की औसत 167 रन दर्ज हैं। 154 रनों के साथ भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नौवें पायदान पर हैं। इसके बाद 149 रनों के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिन्स ने दसवें पायदान पर जगह बनाई।