भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच 3 जनवरी शुक्रवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। मेलबर्न में चौथा टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में उनकी निगाहें सिडनी में बाजी मारते हुए सीरीज जीतने पर होगी। इस जीत को सुनिश्चित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन (Australia Playing XI) में एक बड़े बदलाव की घोषणा की है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI से मिचेल मार्श बाहर
भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट से ठीक एक दिन पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है। मार्श अब तक खेले गए चारों टेस्ट का हिस्सा थे। वह गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। पिछले तीन टेस्ट की पांच पारियों में मार्श दहाई का स्कोर भी पार नहीं कर पाए। इस दौरान चार पारियों में उनको एक भी विकेट नहीं मिला।
पर्थ टेस्ट को छोड़ दें तो मार्श का खेल कुछ खास नहीं रहा है। पर्थ में उन्होंने 7 और 47 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने तीन विकेट भी अपने नाम किए थे। यह ऑलराउंडर खिलाड़ी लगातार मिले मौकों का फायदा उठाने में विफल रहा और महत्वपूर्ण मैच से बाहर होना पड़ा। मिचेल मार्श ने चार टेस्ट की सात पारियों में 10.42 के औसत से 73 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए।
डेब्यू करने को तैयार ब्यू वेबस्टर (Beau Webster)
मिचेल मार्श की जगह ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर (Beau Webster) को आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। वह सिडनी के मैदान पर टेस्ट डेब्यू करते हुए नजर आने वाले हैं। वेबस्टर के नाम 93 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 5297 रन हैं। जहां उनका बल्लेबाजी औसत करीब-करीब 34 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 24 अर्धशतक निकले। 93 पारी में वेबस्टर ने 148 विकेट भी हासिल किए।
पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI
सैम कॉन्सटास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिन्स (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, स्कॉट बॉलैंड