HomeIndia vs AustraliaIND vs AUS: पांचवें टेस्ट में कप्तान रोहित सकते हैं 2 बड़े...

IND vs AUS: पांचवें टेस्ट में कप्तान रोहित सकते हैं 2 बड़े बदलाव, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

IND vs AUS 5th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट में भारत के प्लेइंग 11 में बदलाव नजर अ सकते हैं।

पर्थ टेस्ट में जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज करने वाली भारतीय टीम आज सीरीज बचाने के लिए मजबूर हो गई है। पहले एडिलेड में जीत फिर ब्रिस्बेन में ड्रॉ और अब मेलबर्न में 184 रनों की शानदार जीत की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 2-1 से अपराजेय हो गया है। यानि आखिरी टेस्ट का नतीजा कुछ भी हो मेजबान ऑस्ट्रेलिया यहां से शृंखला नहीं हारेगा।

इसके उलट टीम इंडिया सीरीज गंवाने की दहलीज पर आकर खड़ी हो गई। वे सीरीज जीत तो नहीं सकते पर उनके पास BGT ट्रॉफी अपने पास कायम रखने का आखिरी मौका जरूर होगा। इसके लिए भारत को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 3 जनवरी से होने वाला पांचवां टेस्ट किसी भी कीमत पर जीतना होगा। इस जीत को पक्की करने के लिए भारत की प्लेइंग XI में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

- Advertisement -

पांचवें टेस्ट में 2 बदलाव के साथ उतर सकता है भारत

मेलबर्न टेस्ट में शुभमन गिल को बाहर रखना उलटा टीम इंडिया पर भारी पड़ गया। जहां गिल की जगह वॉशिंग्टन सुंदर के रूप में एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को शामिल किया था। अपनी इस गलती को सुधारते हुए भारतीय टीम सिडनी के मैदान पर गिल को वापस प्लेइंग में शामिल कर सकती है। बैटिंग की बात करें रवींद्र जडेजा की तुलना में सुंदर काफी बेहतर नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगले टेस्ट से जडेजा को बाहर किया जा सकता है।

तेज गेंदबाजी पूरा भार जसप्रीत बुमराह के कंधों पर नजर आ रहा है। उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया भी है। लेकिन दूसरे छोर से उनको अन्य गेंदबाज का साथ नहीं मिला है। मोहम्मद सिराज ने सीरीज में विकेट जरूर चटकाए हैं, पर उनकी गेंदबाजी में पैनापन दिखाई नहीं दिया है। वह लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में उनको रेस्ट देकर प्रसिद्ध कृष्णा को आजमाया जा सकता है। कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी।

पांचवें टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर