भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीता। मेलबर्न में मिली इस जीत के साथ कंगारुओं ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भले ही मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी लाजवाब गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया। वह इस सीरीज में एकतरफा राज कर रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह के आसपास भी नहीं कोई
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लगातार कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। एक या दो नहीं बल्कि चारों टेस्ट में उन्होंने निरंतरता दिखाई है। पर्थ टेस्ट से शुरुआत करें तो उन्होंने इस सीरीज में क्रमशः 8/72, 4/63, 9/94, 9/156 का शानदार प्रदर्शन किया है।
चार टेस्ट के बाद बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर बने हुए हैं। 4 टेस्ट की 8 पारियों में बुमराह ने 12.83 की बेहतरीन औसत से 30 विकेट चटकाए। आठ इनिंग में उन्होंने तीन बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया। 76 रन पर 6 विकेट उनके बेस्ट आंकड़े हैं, जो उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट में हासिल किए थे।
चार मैचों के बाद BGT में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में बुमराह के बाद दूसरे स्थान पैट कमिन्स का नाम आता है। आठ इनिंग में उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए। आठ पारियों में 16 विकेट लेकर टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज ने तीसरे नंबर पर छलांग लगाई। 15 विकेट के साथ मिचेल स्टार्क दूसरे से चौथे नंबर पर फिसल गए।
पांचवें पायदान पर दो टेस्ट की चार पारी में 11 विकेट चटकाने वाले स्कॉट बॉलैंड का नाम मौजूद है। चार पारियों में 8 विकेट के साथ नेथन लायन ने छठवां स्थान हासिल किया। तीन पारी में 6 विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड सातवें स्थान पर रहे। 5 विकेट के साथ आकाश दीप आठवें पायदान पर नजर आ रहे हैं। इसके बाद लिस्ट में शामिल हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने 4-4 विकेट लिए।