Search
Close this search box.

IND vs AFG: 6 रन बनाते ही विराट कोहली रचेंगे नया इतिहास, इस मामले में बनेंगे नंबर 1 बल्लेबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs AFG: 6 रन बनाते ही विराट कोहली रचेंगे नया इतिहास, इस मामले में बनेंगे नंबर 1 बल्लेबाज
IND vs AFG: 6 रन बनाते ही विराट कोहली रचेंगे नया इतिहास, इस मामले में बनेंगे नंबर 1 बल्लेबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले से विराट कोहली (Virat Kohli) ने 14 महीने बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। 173 रनों का टारगेट चेज करते हुए कोहली के बल्ले से 29 रन निकले। इंदौर की सपाट पिच पर कोहली इस स्कोर को बड़ी पारी में तब्दील करने से चूक गए। लेकिन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में होने वाले तीसरे मैच में विराट एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के काफी नजदीक है।

T20 क्रिकेट में 12000 रन के करीब विराट कोहली

तीसरे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) 6 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे कर लेंगे। इंदौर में 29 रन बनाने के बाद 375 मैचों वाले टी20 करियर में उनके 11994 रन हो गए हैं। इस खास मुकाम से वह महज 6 रन की दूरी पर रह गए। टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन बनाने वाले विराट चौथे खिलाड़ी होंगे।

ये भी पढ़ें | M Chinnaswamy Stadium T20 Record: देखें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

अब तक जिन तीन खिलाड़ियों ने टी20 में 12000 रन पूरे किए हैं, उनमें सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं। गेल ने 14562 रन अपने नाम किए। इसके बाद पाकिस्तानी दिग्गज शोएब मलिक ने 12993 रन और वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड ने 12430 रन अपने टी20 जीवन में बनाए।

गौरतलब हो कि विराट कोहली 12000 टी20 रनों तक पहुंचने वाले पहले भारत के नंबर 1 बल्लेबाज होंगे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं। 425 मैचों की 412 पारियों में रोहित के बल्ले से 11035 रन निकले। इसके बाद 9645 रन बनाने वाले शिखर धवन इन भारतीयों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें | M Chinnaswamy Stadium T20 Stats and Records: बल्लेबाज या गेंदबाज कौन जमाएगा धाक, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें