Search
Close this search box.

रोहित शर्मा ने जमाया 5वां शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बने दुनिया के ऐसे नंबर 1 बल्लेबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
रोहित शर्मा ने जमाया 5वां शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बने दुनिया के ऐसे नंबर 1 बल्लेबाज
रोहित शर्मा ने जमाया 5वां शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बने दुनिया के ऐसे नंबर 1 बल्लेबाज

भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma T20 Hundred) ने शानदार सैकड़ा जड़ दिया है। पहले दोनों मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद रोहित ने जबरदस्त वापसी की और टी20 इंटरनेशनल में पांचवां शतक जमाया। वे 69 गेंदों में 121 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके बल्ले से 11 चौके और 8 दमदार छक्के निकले।

रोहित की कप्तानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 212 रन पर बोर्ड पर लगाए। हिटमैन का साथ 69 रन बनाकर रिंकू सिंह ने निभाया। 121 रनों का शतक जड़ने वाले रोहित ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

Rohit Sharma T20 Hundred: रोहित शर्मा के शतक से निकले शानदार रिकॉर्ड

रोहित शर्मा टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 151 टी20 मैचों में 3974 रन बनाते हुए 5वां शतक लगाया। इसके पहले वह सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल के साथ 4 शतक लगा चुके थे।

ये भी पढ़ें | IND vs AFG: रोहित शर्मा का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बने नंबर 1 कप्तान

रोहित सबसे ज्यादा टी20आई शतक लगाने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने बाबर आजम की बराबरी कर ली है। अब रोहित और बाबर के नाम बतौर कप्तान 3 शतक हो गए हैं।

रोहित शर्मा टी20I में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान हैं। 121 रनों की नाबाद पारी के अलावा कप्तान के तौर पर रोहित ने 118 और 111 नाबाद रन भी बना चुके हैं।

रोहित साल 2024 में टी20आई में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। आज ही के दिन फिन एलन ने पाकिस्तान के विरुद्ध 137 रन का शतक लगाया।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें