Search
Close this search box.

पीठ में अकड़न के बावजूद शाई होप ने ठोक दिया 100वें वनडे में शतक, ऐतिहासिक पारी के बाद उनका बयान आया सामने

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
पीठ में अकड़न के बावजूद शाई होप ने ठोक दिया 100वें वनडे में शतक, ऐतिहासिक पारी के बाद उनका बयान आया सामने
पीठ में अकड़न के बावजूद शाई होप ने ठोक दिया 100वें वनडे में शतक, ऐतिहासिक पारी के बाद उनका बयान आया सामने

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) ने शतक जड़ दिया। उनके बल्ले से 135 गेंदों में 115 रन निकले। ये उनका वनडे करियर का 100वां मैच भी था। ऐसे में उन्होंने सौवें वनडे में शतक (Century in 100th ODI) लगाकर इतिहास रच दिया। वे ऐसा करने वाले ओवरऑल दसवें और वेस्टइंडीज के चौथे खिलाड़ी बने। 115 रनों की ऐतिहासिक पारी के खेलने के बाद उन्होंने अपना अनुभव साझा किया।

शाई होप ने कहा कि “वेस्टइंडीज के लिए 100 मैच खेलना और अपने 100वें वनडे में शतक स्कोर करना मेरे लिए बहुत ज्यादा मतलब रखता है। मेरी पीठ में थोड़ी अकड़न थी और वहां रुक पाना कठिन था। इस पिच पर ये एक अच्छा स्कोर है। पिछले कुछ समय से इसके जैसी शुरुआत मुझे नहीं मिली थी, इसलिए में कुछ और रन जोड़ना चाहता था। कुछ गेंदे नीची रह रही हैं, ऐसे में स्पिन गेंदबाज को मदद मिल सकती है।

शाई होप के शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने बनाया 311 का स्कोर

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाने के बाद 311 रन बनाए। अपना 100वां खेलने उतरे ओपनिंग बल्लेबाज शाई होप ने 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 135 गेंदों का सामना करते हुए 115 रनों का शतक लगा दिया। ये उनका 13वां वनडे शतक है। जबकि भारत के विरुद्ध उनकी ये तीसरे शतकीय पारी है। वेस्टइंडीज की पारी के दौरान होप 2 अर्धशतकीय और 1 शतकीय साझेदारी का हिस्सा बने।

उन्होंने सबसे पहले काइल मेयर्स के साथ 65 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए शमार ब्रुक्स के साथ 62 रन जोड़े। जबकि चौथे विकेट के लिए उन्होंने कप्तान निकोलस पूरन के साथ 117 रनों की साझेदारी निभाई। पूरन ने 77 गेंदों में 74 रन बनाए। वे 49वें ओवर में शार्दूल ठाकुर का शिकार हुए। तब तक मेजबानों ने 300 का स्कोर छू लिया था।

ये भी पढ़ें- शाई होप बने 100वें वनडे में शतक लगाने वाले 10वें खिलाड़ी, देखें पूरी रिकॉर्ड लिस्ट, लिस्ट में 1 भारतीय भी शामिल

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें