Search
Close this search box.

शाई होप बने 100वें वनडे में शतक लगाने वाले 10वें खिलाड़ी, देखें पूरी रिकॉर्ड लिस्ट, लिस्ट में 1 भारतीय भी शामिल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
शाई होप बने 100वें वनडे में शतक लगाने वाले 10वें खिलाड़ी, देखें पूरी रिकॉर्ड लिस्ट, लिस्ट में 1 भारतीय भी शामिल
शाई होप बने 100वें वनडे में शतक लगाने वाले 10वें खिलाड़ी, देखें पूरी रिकॉर्ड लिस्ट, लिस्ट में 1 भारतीय भी शामिल

भारत बनाम वेस्टइंडीज (India vs West Indies) दूसरे वनडे में सलामी बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) ने शतक लगा दिया है। उनके इस शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 311 रनों का स्कोर खड़ा किया। बता दें कि ये होप के वनडे जीवन का 100वां मैच है। इस शतक को जड़कर शाई होप ने 100वें वनडे में शतक (Century in 100th ODI) जड़ने का कमाल कर दिखाया है।

शाई होप बने 100वें वनडे में शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक लगा दिया है। ये उनके वनडे करियर का 100वां मैच है। इस प्रकार होप 100वें वनडे में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। वे इस कमाल को करने वाले वेस्टइंडीज के चौथे और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बने। भारत के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 135 गेंद में 115 रनों की पारी खेली। वनडे में भारत के खिलाफ उनका ये तीसरा और ओवरऑल का 13वां शतक है।

लिस्ट में शिखर धवन का नाम भी शामिल

शाई होप बने 100वें वनडे में शतक लगाने वाले 10वें खिलाड़ी, देखें पूरी रिकॉर्ड लिस्ट, लिस्ट में 1 भारतीय भी शामिल
शिखर धवन

100वें वनडे में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम भी शामिल है। वे इस अनोखे कारनामे को करने वाले दुनिया के नौवें और भारत के इकलौते खिलाड़ी बने थे। उन्होंने साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्नेसबर्ग में वनडे करियर का 100वां मैच खेला था। उस मैच में 109 रनों की पारी खेलकर धवन 100वें वनडे में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे।

100वें वनडे में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

गॉर्डन ग्रीनिज (WI)- 102 (नाबाद) vs पाकिस्तान, 1988

क्रिस केर्न्स (NZ)- 115 vs भारत, 1999

यूसुफ योहाना (PAK)- 129 vs श्रीलंका, 2002

कुमार संगाकारा (SL)- 101 vs ऑस्ट्रेलिया, 2004

क्रिस गेल (WI)- 132 (नाबाद) vs इंग्लैंड, 2004

मार्कस ट्रेस्कोथिक (ENG)- 100 (नाबाद) vs बांग्लादेश, 2005

रामनरेश सरवन (WI)- 115 (नाबाद) vs भारत, 2006

डेविड वॉर्नर (AUS)- 124 vs भारत, 2017

शिखर धवन (IND)- 109 vs साउथ अफ्रीका, 2018

शाई होप (WI)- 115 vs भारत, 2022

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें