HomeIndia vs EnglandIND vs ENG DAY 2: टीम इंडिया 396 रन बनाकर ऑलआउट, यशस्वी...

IND vs ENG DAY 2: टीम इंडिया 396 रन बनाकर ऑलआउट, यशस्वी जायसवाल ने जड़े 209 रन, देखें स्कोरकार्ड

IND vs ENG DAY 2: टीम इंडिया 396 रन बनाकर ऑलआउट, यशस्वी जायसवाल ने जड़े 209 रन, देखें स्कोरकार्ड
IND vs ENG DAY 2: टीम इंडिया 396 रन बनाकर ऑलआउट, यशस्वी जायसवाल ने जड़े 209 रन, देखें स्कोरकार्ड

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (yashasvi Jaiswal) के दोहरा शतक (Double Hundred) की मदद से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 396 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन पारी को आगे बढ़ाते हुए भारत ने पहले दिन 336/6 के स्कोर में 60 रन और जोड़े। 179 रन पर नाबाद रहने वाले जायसवाल ने दूसरे दिन 30 बनाए। वे 209 रन के पारी खेलने के बाद जेम्स एंडरसन का शिकार बने।

आर अश्विन दूसरे दिन आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 20 रन बनाए। इसके अलावा शुभमन गिल ने 34, रजत पाटीदार ने 32 और श्रेयस अय्यर व अक्षर पटेल ने 27-27 रन का योगदान दिया।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें | Yashasvi Jaiswal Double Hundred: यशस्वी जायसवाल ने ठोका दोहरा शतक, लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा दोहरा शतक

यशस्वी जायसवाल की एकतरफा पारी की मदद से भारत पहली पारी में 400 रनों के करीब पहुंचने में कामयाब रहा। जायसवाल ने टेस्ट जीवन का पहला दोहरा शतक जमाते हुए 290 गेंदों में 209 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 19 चौके और 7 छक्के आए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बाएं हाथ युवा ओपनर की शानदार पारी का अंत किया। जायसवाल को छोड़ और कोई भारतीय खिलाड़ी बल्ले के कुछ खास नहीं कर पाया।

यशस्वी जायसवाल ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 90, रजत पाटीदार के साथ 70 और अक्षर पटेल के साथ 52 रनों की साझेदारी निभाई। इन अर्धशतकीय साझेदारियों के अलावा जायसवाल कई छोटी लेकिन अहम पार्टनरशिप का हिस्सा भी रहे। जिसके दम पर भारत पहली पारी में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया।

ये भी पढ़ें | टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

एंडरसन, रेहान और बशीर को 3-3 विकेट

IND vs ENG DAY 2: टीम इंडिया 396 रन बनाकर ऑलआउट, यशस्वी जायसवाल ने जड़े 209 रन, देखें स्कोरकार्ड
IND vs ENG DAY 2: टीम इंडिया 396 रन बनाकर ऑलआउट, यशस्वी जायसवाल ने जड़े 209 रन, देखें स्कोरकार्ड

इंग्लैंड की तरफ से अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 25 ओवर में 47 रन खर्च कर 3 विकेट झटके। वहीं लेग स्पिनर रेहान अहमद और शोएब बशीर के खाते में भी 3-3 सफलताएं आई। इन सब के अलावा टॉम हार्टले ने एक विकेट झटका।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर