Search
Close this search box.

IND vs WI 3RD ODI: शिखर धवन ने रचा इतिहास, तोड़ा कोहली-सहवाग का सबसे तेज रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs WI 3RD ODI: शिखर धवन ने रचा इतिहास, तोड़ा कोहली-सहवाग का सबसे तेज रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1
IND vs WI 3RD ODI: शिखर धवन ने रचा इतिहास, तोड़ा कोहली-सहवाग का सबसे तेज रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर 1

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 3rd ODI) के बीच तीसरा वनडे क्वीन्स पार्क ओवल (Queen’s Park Oval) में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। इसके बाद धवन और गिल की जोड़ी मैदान पर उतरी। इस दौरान पहले बल्लेबाजी के लिए आए कैप्टन धवन ने विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है।

कप्तान धवन ने तोड़ा कोहली-सहवाग का सबसे तेज रिकॉर्ड

पहले बल्लेबाजी करने उतरे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 2 चौके लगाकर वनडे क्रिकेट में 800 चौके पूरे कर लिए। वे ऐसा करने भारत के नौवें खिलाड़ी बने। इसी के साथ वनडे में सबसे तेज 800 चौके पूरे करने के मामले में धवन ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 152 पारियों में ये खास मुकाम अपने नाम किया। जबकि कोहली ने 186 इनिंग में 800 चौकों का आंकड़ा पार किया था।

कोहली के अलावा वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इस काम को करने के लिए 187 इनिंग ली थी। इसके अलावा सौरव गांगुली ने 200, सचिन तेंदुलकर ने 208 और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 214 पारियों में 800 चौकों का रिकॉर्ड बनाया था। इस प्रकार शिखर धवन ने महज 152 पारी में इस कारनामे को करते हुए कोहली-सहवाग समेत रोहित का रिकॉर्ड भी धराशायी कर दिया।

शिखर धवन के वनडे जीवन पर एक नजर

बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने वनडे करियर में 155 मैच खेले हैं। उन्होंने 152 पारियों में 45.40 की औसत से 6448 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 36 अर्धशतक अपने नाम किए। वहीं उनके द्वारा लगाए गए छक्कों की संख्या 77 और चौकों की संख्या 800 हो गई है।

वनडे में सबसे तेज 800 चौके पूरे करने वाले भारतीय

  1. शिखर धवन- 152 पारी
  2. विराट कोहली- 186
  3. वीरेंद्र सहवाग- 187
  4. सौरव गांगुली- 200
  5. सचिन तेंदुलकर- 208
  6. रोहित शर्मा- 214
  7. युवराज सिंह- 246
  8. राहुल द्रविड़- 264
  9. एमएस धोनी- 287

ये भी पढ़ें: IND vs WI: रोहित शर्मा संग वेस्टइंडीज पहुंची भारतीय टी20 टीम, 29 जुलाई को पहला मैच, देखें शेड्यूल

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें