IND vs WI: रोहित शर्मा संग वेस्टइंडीज पहुंची भारतीय टी20 टीम, 29 जुलाई को पहला मैच, देखें शेड्यूल

IND vs WI: रोहित शर्मा संग वेस्टइंडीज पहुंची भारतीय टी20 टीम, 29 जुलाई को पहला मैच, देखें शेड्यूल
IND vs WI: रोहित शर्मा संग वेस्टइंडीज पहुंची भारतीय टी20 टीम, 29 जुलाई को पहला मैच, देखें शेड्यूल

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। शुरुआती दोनों मैच जीतकर भारत ने सीरीज जीत ली है। अब तीसरा वनडे 27 जुलाई को खेला जाएगा। ये श्रृंखला का आखिरी मैच होगा। इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) पांच टी20 मुकाबले खेलेंगे। वनडे में आराम करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई स्टार खिलाड़ी टी20 सीरीज में वापसी करते नजर आएंगे।

रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज बुधवार को खत्म हो रही है। इसके बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेंगी। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय दल त्रिनिदाद पहुंच गया है। बस से होटल में प्रवेश के दौरान कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव नजर आए।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20I मैचों का शेड्यूल

वेस्टइंडीज दौरे पर पहला टी20 मुकाबला 29 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। पहले तीन मैच वेस्टइंडीज में ही खेले जाएंगे। इसके बाद आखिरी के दो मैचों के लिए दोनों टीमें अमेरिका रवाना होंगे। जहां फ्लोरिडा की मेजबानी में चौथा और पांचवां मुकाबला खेला जाएगा।

पहला टी20- 29 जुलाई, त्रिनिदाद

दूसरा टी20- 01 अगस्त, सेंट किट्स

तीसरा टी20- 02 अगस्त, सेंट किट्स

चौथा टी20- 06 अगस्त, फ्लोरिडा

पांचवां टी20- 07 अगस्त, फ्लोरिडा

टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

गौरतलब को कि केएल राहुल और कुलदीप यादव को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद टीम में शामिल होना था। कुलदीप यादव तो फिट होकर भारतीय दल के साथ वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं। लेकिन कोविड-19 से पॉजिटिव पाए जाने के बाद केएल राहुल टीम के साथ नहीं आए। वे फ्लोरिडा में अंतिम दो टी20 मैच खेलने के लिए फिट हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- तीसरे वनडे में इतिहास रचने उतरेगा भारत, धवन की कप्तानी में होगा ऐसा काम जो 39 साल में नहीं हुआ

ताजा कहानियां