IND vs SA 5TH T20: पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब टीम इंडिया, अब चाहिए बस एक जीत

IND vs SA 5TH T20: पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब टीम इंडिया, अब चाहिए बस एक जीत
IND vs SA 5TH T20: पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब टीम इंडिया, अब चाहिए बस एक जीत

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) ने पांच मैचों की सीरीज की शुरुआत पूरे फिल्मी अंदाज में की है। पहले दोनों मैच गंवाने के बाद सीरीज हारने की दहलीज पर पहुंच चुकी भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की। उन्होंने विपक्षियों पर लगातार दो जोरदार पलटवार करते हुए सीरीज को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया है।

फिलहाल सीरीज 2-2 की बराबरी है। 19 जून को बेंगलुरू में होने वाला पांचवां टी20 फाइनल होगा। जिसे जीतने पर भारत न केवल सीरीज जीतेगा बल्कि पाकिस्तान का एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर देगा।

पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका के विरुद्ध पांचवें टी20 में जब भारतीय टीम बेंगलुरू में उतरेगी, तब उनकी निगाहें एक तीर से दो शिकार करने पर होगी। गौरतलब हो कि राजकोट में चौथा मैच जीतकर भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक टी20 जीतने के मामले में पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) की बराबरी कर ली है। फिलहाल टी20 अंतरराष्ट्रीय में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों में भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड बराबरी पर हैं।

तीनों टीमें 11 जीत के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया (Australia) 22 मैचों में 14 जीत के साथ शीर्ष पर काबिज है। टीम इंडिया ने 19 में से 11 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं पाकिस्तान को 21 में से 11 मैचों में जीत मिली है। इंग्लैंड के खाते में भी 22 टी20 में 11 जीत दर्ज है।

ऐसे में अगर भारत पांचवां टी20 जीत लेता है, तब वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाले देशों में पाकिस्तान और इंग्लैंड को पीछे छोड़ देगा। इसके अलावा मौजूदा पांच मैचों की टी20 श्रृंखला भी टीम इंडिया के नाम हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: प्लेयर ऑफ द सीरीज की रेस में ये 4 खिलाड़ी सबसे आगे, नंबर 1 पर सबसे बड़ा दावेदार

ताजा कहानियां