राजकोट में जीत का झंडा लहराने के बाद भारतीय टीम (Team India) बेंगलुरू रवाना होगी। जहां भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टी20 सीरीज का पांचवां मैच खेला जाएगा। बता दें कि शुरू के दोनों मैच हारने वाली भारतीय टीम ने राजकोट में चौथा मैच जीतकर सीरीज 2-2 से लेवल की थी। इसके पहले उन्होंने विशाखापट्टनम में मेहमानों को 48 रन से हराया था। अब बारी है फाइनल मैच है की। इस मैच को जो टीम जीतेगी वो सीरीज भी जीत लेगी। सीरीज की समाप्ति पर प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the series) की घोषणा भी की जाएगी।
प्लेयर ऑफ द सीरीज की रेस में 4 खिलाड़ी सबसे आगे
4. युजवेंद्र चहल: पहले दो मुकाबलों में जमकर रन लुटाने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अब फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। तीसरे मैच में उन्होंने उन्होंने केवल 20 रनों पर तीन खिलाड़ियों को चलता किया था। जिसके बाद वो वे प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। इस लय को उन्होंने राजकोट में भी बरकरार रखा और 21 रन पर 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम को विजेता बनाने में खासा योगदान दिया। 4 मैचों में उनके नाम 6 विकेट हो गए हैं। उनसे बेंगलुरू में ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
3. दिनेश कार्तिक: चौथे टी20 में मात्र 27 गेंदों में 55 रनों का अर्धशतक जड़ने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था। इसके पहले भी नंबर 7 पर उन्होंने ऐसी ही छोटी लेकिन तूफ़ानी इनिंग खेली थी। फिलहाल कार्तिक टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच फिनिशर हैं। यदि फाइनल मैच में उनके बल्ले से एक और मैच विनिंग पारी निकलती है, तब वे प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the series) का खिताब भी जीत सकते हैं।
2. हर्षल पटेल: तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) डेथ स्पेशलिस्ट बोलर हैं। अंतिम के ओवर में वो विकेट निकालने में उस्ताद हैं। बता दें कि उन्होंने तीसरे टी20 में केवल 3.1 ओवर में 25 रन के बदले 4 विकेट झटके थे। हर्षल ने अब तक 4 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं। वे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आखिरी मैच में वो भारत की जीत में अहम किरदार निभा सकते हैं।
1. ईशान किशन: बाएं हाथ के ओपनिंग बैट्समैन ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सीरीज में अब तक लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। चार पारियों में उनके बल्ले से 76, 34, 54 और 27 रन आए हैं। उन्होंने 4 मैचों में 47.75 की औसत से 191 रन बना लिए हैं। सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में ईशान टॉप पर हैं। बेंगलुरू में उनके बल्ले से एक और बड़ी पारी भारत को सीरीज जीताने के अलावा उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिला सकती है।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: फाइनल मैच से इन 2 खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं ऋषभ पंत, बेंच स्ट्रेंथ को मिल सकता है मौका