HomeIndia vs South AfricaIND vs SA 1st ODI: 1:30 बजे से जोहनसबर्ग में पहला वनडे,...

IND vs SA 1st ODI: 1:30 बजे से जोहनसबर्ग में पहला वनडे, इन चैनलों पर होगा लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग

IND vs SA 1st ODI: 1:30 बजे से जोहनसबर्ग में पहला वनडे, इन चैनलों पर होगा लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग
IND vs SA 1st ODI: 1:30 बजे से जोहनसबर्ग में पहला वनडे, इन चैनलों पर होगा लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जोहनसबर्ग के न्यू वॉनडरर्स स्टेडियम में रविवार को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। फॉर्मेट बदलते ही टीम इंडिया का कप्तान भी बदल गया है। टी20 सीरीज में जहां सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तान थे, वहीं वनडे में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के पास होगी।

- Advertisement -

IND vs SA ODI 2023: लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज 2023 का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) पर किया जाएगा। जबकि स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं। स्टार नेटवर्क पर मैच का लुत्फ हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में उठाया जा सकता है। इन सबके अलावा दूरदर्शन स्पोर्ट्स (फ्री डिश) पर भी मैच को लाइव प्रसारित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें | IND vs SA ODI 2023: वनडे सीरीज में बदल जाएगा कप्तान, सूर्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

- Advertisement -

एक नजर IND vs SA वनडे सीरीज के शेड्यूल पर

वनडे सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से जोहनसबर्ग की मेजबानी में हो रहा है। दूसरा वनडे सेंट जॉर्ज पार्क (केबरहा) की अगुवाई में 19 दिसंबर को खेला जाएगा। तीसरा और आखिरी वनडे पार्ल में 21 दिसंबर को आयोजित होगा। पहला मैच दोपहर डेढ़ बजे से और बाकी के दोनों मुकाबले शाम साढ़े चार बजे से शुरू होंगे।

मैचतारीखसमयजगह
पहला वनडे17 दिसंबरदोपहर 1:30न्यू वॉनडरर्स स्टेडियम, जोहनसबर्ग
दूसरा वनडे19 दिसंबरशाम 4:30सेंट जॉर्ज पार्क, केबरहा
तीसरा वनडे21 दिसंबरशाम 4:30बॉलैंड पार्क, पार्ल
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर