Search
Close this search box.

IND vs SA: हारे हुए मैच में भी कोहली ने किया कमाल, बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड, सचिन-सहवाग को पछाड़ा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA: हारे हुए मैच में भी कोहली ने किया कमाल, बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड, सचिन-सहवाग को पछाड़ा
IND vs SA: हारे हुए मैच में भी कोहली ने किया कमाल, बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड, सचिन-सहवाग को पछाड़ा

Virat Kohli Record in IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन में पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से हराया। मेजबानों ने 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 163 रन से पिछड़ने के बाद भारत दूसरी पारी में 131 रन पर ढेर हो गया। विराट कोहली एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने प्रोटियाज गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया।

कोहली ने 82 बॉल में 76 रनों की पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया। पहली पारी में उनके बल्ले से 38 रन आए थे। उन्होंने इस मैच में कुल 114 रन बनाए। भले ही कोहली टीम को हार बचा नहीं पाए पर उन्होंने सचिन-सहवाग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें | IND vs SA 1st Test: पारी और 32 रन से हारा भारत, WTC पॉइंट टेबल में नंबर 1 से छुट्टी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन

विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। भारत-साउथ अफ्रीका बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले तक कोहली 1672 रनों के साथ दूसरे और सचिन तेंदुलकर 1724 रनों के साथ पहले स्थान पर थे।

दोनों पारियों में 114 रनों की मदद से सचिन को पीछे छोड़ कोहली इस फेहरिस्त में नंबर 1 पर आ गए हैं। अब कोहली के नाम 1786 रन हो गए हैं।

खिलाड़ीमैचपारीरन
विराट कोहली29351786
सचिन तेंदुलकर38511724
राहुल द्रविड़22331136
सौरव गांगुली1725897
एमएस धोनी3234872

एक साल में सर्वाधिक बार इंटरनेशनल रन

विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर साल 2023 में 2000 रन पूरे कर लिए हैं। 35 टेस्ट की 36 पारियों में इस साल उनके नाम 2048 रन हो गए हैं। ये सातवीं बार है जब विराट ने एक कैलंडर ईयर में 2000 अंतर्राष्ट्रीय रनों का आंकड़ा पार किया। एक साल में इस कारनामे को सबसे ज्यादा बार दोहराने वाले कोहली पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

खिलाड़ी1 साल में 2000 रनसाल
विराट कोहली72012, 2014, 2016, 2017, 2018, 2019, 2023
कुमार संगाकारा62004, 2006, 2009, 2011, 2012, 2014
सचिन तेंदुलकर51996, 1997, 1998, 2002, 2007
महेला जयवर्धने52001, 2006, 2007, 2009, 2014

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन

टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल गए हैं। 15 टेस्ट की 26 इनिंग में 1350 रनों के साथ वे लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 1741 रन बनाने वाले सचिन पहले नंबर पर हैं।

खिलाड़ीमैचपारीरन
सचिन तेंदुलकर25451741
विराट कोहली15261350
वीरेंद्र सहवाग15261306
राहुल द्रविड़21401252
वीवीएस लक्ष्मण1931976

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें