IND vs NZ 2nd ODI, Playing XI: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरा वनडे खेलने को तैयार हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लेते हुए मेहमानों को पहले बैटिंग की चुनौती दी है।
भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
हैदराबाद में जीत के बाद कैप्टन रोहित ने भारत की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब आज टीम इंडिया उसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेल रही है, जिसने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 12 रनों से शिकस्त दी थी।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड की प्लेइंग एकादश पर एक नजर
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में भी कोई फेरबदल नहीं हुआ है। इस मैच के लिए उनकी टीम भी जस की तस है। लेग स्पिनर ईश सोढ़ी फिलहाल खेलने के लिए फिट नहीं हैं।
फिन एलन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ली, ब्लेयर टिकनर, लोकी फर्ग्युसन
ये भी पढ़ें | IND vs NZ 2nd ODI: घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज जीतने उतरेगा भारत, आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया से हारा था