Search
Close this search box.

IND vs NZ: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टी20 और वनडे टीम का ऐलान, बोल्ट और गप्टिल बाहर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs NZ: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टी20 और वनडे टीम का ऐलान, बोल्ट और गप्टिल बाहर
IND vs NZ: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टी20 और वनडे टीम का ऐलान, बोल्ट और गप्टिल बाहर

टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस दौरे पर तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे पर दोनों फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही जा चुकी है। अब न्यूजीलैंड ने भी टी20 और वनडे स्क्वाड जारी कर दिया है।

ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गप्टिल को नहीं मिली जगह

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल तक का सफर तय काराने वाले केन विलियमसन भारत के खिलाफ वनडे और टी20 टीमों की कप्तानी करेंगे। हालांकि वर्ल्ड कप की टीम में शामिल तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गप्टिल को दोनों स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा मार्क चैपमैन को भी बाहर रखा गया है। जबकि ऑलराउंडर जेम्स नीशम तीसरा और आखिरी वनडे नहीं खेलेंगे। उस एक मुकाबले के लिए नीशम की जगह मैट हेनरी को चुना गया है।

5 साल बाद एडम मिलने की वापसी

दाएं हाथ के 30 वर्षीय तेज गेंदबाज एडम मिलने को टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन उनको भारत के विरुद्ध दोनों स्क्वाड में रखा गया है। अगर उनको खेलने का मौका मिलता है, तो ये उनकी 5 साल बाद वनडे में वापसी होगी। उन्होंने अपना आखिरी वनडे भारत के साथ कानपुर में अक्टूबर 2017 में खेला था।

मिलने के नाम 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 35 विकेट दर्ज हैं। जबकि 40 वनडे में उन्होंने 41 विकेट लिए हैं।

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है

टी20 स्क्वाड– केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लोकी फर्ग्युसन, डेरिल मिशेल, एडम मिलने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर

वनडे स्क्वाड– केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लोकी फर्ग्युसन, डेरिल मिशेल, एडम मिलने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, टॉम लेथम (विकेटकीपर), मैट हेनरी (तीसरे वनडे के लिए)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाएगा। इसके बाद 20 और 22 नवंबर को दूसरा और तीसरा टी20 खेला जाएगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज के मुकाबले क्रमशः 25, 27 और 30 नवंबर को आयोजित होंगे।

होम

IPL 2024

फॉलो करें

फॉलो करें