ऑकलैंड में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड (IND vs NZ) ने पहला वनडे 7 विकेट से जीतकर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉम लेथम (Tom Latham) की 145 और केन विलियमसन (Kane Williamson) की 94 रनों की नाबाद पारी के बलबूते न्यूजीलैंड ने भारत के 307 रनों का लक्ष्य 17 गेंद और 7 विकेट बाकी रहते पूरा कर लिया।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की 80 और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की 72 रनों की पारी बेकार गई। पहले वनडे में 12 रिकॉर्ड जरूर देखने को मिले।
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे में बने 12 रिकॉर्ड
1. टिम साउदी टेस्ट में 300 (347) विकेट, वनडे में 200 (202) विकेट और टी20 में 100 (134) विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
2. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। 149 मैचों में उनके नाम अब 202 विकेट हो गए हैं। वे 200 लेने का कमाल करने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें खिलाड़ी बने।
3. केन विलियमसन और टॉम लेथम के बीच 221 नाबाद रनों की साझेदारी भारत के खिलाफ चौथे विकेट के लिए वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी है।
ये भी पढ़ें | IND vs NZ 1st ODI: 306 का स्कोर नहीं बचा सका भारत, लेथम-विलियमसन के दम पर न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत
4. 145 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले टॉम लेथम भारत के विरुद्ध सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाले कीवी प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने नाथन एस्ले का 120 रनों का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया।
5. केन विलियमसन ने 98 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली। उन्होंने वनडे जीवन का 40वां अर्धशतक पूरा किया।
6. शिखर धवन ने सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स को पछाड़ दिया है। धवन के नाम 6744 और रिचर्ड्स के नाम 6721 रन हैं।
7. वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों में धवन ने वीरेंद्र सहवाग (38), मोहम्मद हफीज (38) और रामनरेश सरवन (38) को पीछे छोड़ दिया है। वनडे में धवन की 39 फिफ्टी हो गई है।
8. 72 रनों की पारी खेल धवन ने बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। धवन ने 161 वनडे में 6744 रन बना लिए हैं। वहीं ओपनर के तौर पर गप्टिल के नाम 6721 रन दर्ज हैं।
9. वनडे में सबसे ज्यादा पचास रनों की खेलने के मामले में केन विलियमसन (53) ने ऑस्ट्रेलिया के माइकल बेवन (52), इंग्लैंड के जो रूट (52), पाकिस्तान के सलीम मलिक (52) और श्रीलंका के उपुल थरंगा (52) को पछाड़ दिया है।
10. न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लेथम ने 104 गेंदों में 145 रनों की नाबाद पारी खेली। ये उनके वनडे करियर का सातवां शतक रहा।
11. न्यूजीलैंड ने घर पर सबसे ज्यादा 12 वनडे जीतने के पिछले रिकॉर्ड (2015) को तोड़ दिया है। फरवरी 2019 से अब तक न्यूजीलैंड ने लगातार 13 वनडे जीत लिए हैं।
12. श्रेयस अय्यर ने 76 गेंदों में 80 रनों की पारी खेल वनडे करियर की 13वीं फिफ्टी लगाई।