Search
Close this search box.

IND vs NZ 1st ODI: 306 का स्कोर नहीं बचा सका भारत, लेथम-विलियमसन के दम पर न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs NZ 1st ODI: 306 का स्कोर नहीं बचा सका भारत, लेथम-विलियमसन के दम पर न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत
IND vs NZ 1st ODI: 306 का स्कोर नहीं बचा सका भारत, लेथम-विलियमसन के दम पर न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत

टॉम लेथम और केन विलियमसन के बीच 200 प्लस रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत को ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे में 7 विकेट से हरा दिया है। भारत ने 7 विकेट पर 306 रनों का तगड़ा स्कोर बनाया था। लेकिन मेजबान टीम ने 47.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 309 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

केन विलियमसन और टॉम लेथम के बीच 221 रनों की साझेदारी

न्यूजीलैंड ने 88 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाज विकेट को तरस गए। कप्तान केन विलियमसन और टॉम लेथम के बीच चौथे विकेट के लिए 165 गेंदों में 221 रनों की साझेदारी के चलते न्यूजीलैंड को इस दौरे पर पहली जीत का स्वाद चखने को मिला। लेथम ने 7वां वनडे शतक लगाया। उन्होंने 19 चौके और 5 छक्के की मदद से 145 रनों की नाबाद पारी खेली।

वहीं विलियमसन ने 98 बॉल में 94 नाबाद रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। ये उनके वनडे करियर का 40वां अर्धशतक था। इसके अलावा फिन एलेन ने 22, डेवोन कॉनवे ने 24 और डेरिल मिचेल ने 11 रन बनाए।

टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 10 ओवर में 66 रन देकर 2 विकेट झटके। एक विकेट शार्दूल ठाकुर ने लिया।

भारत के लिए 3 खिलाड़ियों ने जड़े अर्धशतक

न्यूजीलैंड से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रनों का स्कोर खड़ा किया। मेहमान टीम की ओर से तीन खिलाड़ियों के बल्ले से अर्धशतक निकले। श्रेयस अय्यर ने 76 बॉल में सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान शिखर धवन ने 77 बॉल में 72 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। अय्यर ने 13वां, धवन ने 39वां और शुभमन ने चौथा अर्धशतक लगाया।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 16 गेंदों में नाबाद 37 रन जड़ दिए। वहीं 306 रनों के स्कोर में संजू सैमसन ने 36 रनों का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी और लोकी फर्ग्युसन ने 3-3 विकेट चटकाए। जबकि एक विकेट एडम मिलने के खाते में आया।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें