Search
Close this search box.

IND vs ENG 5th Test Stats Preview: रोहित-यशस्वी की नजर महारिकॉर्ड पर, अश्विन रचेंगे इतिहास, देखें 10 बड़े रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IND vs ENG 5th Test Stats Preview: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट धर्मशाला में 7 मार्श से शुरू हो रहा है। पहला मैच गंवाने वाली टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाई। अब भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से अजेय आगे चल चल रही है। रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, आर अश्विन समेत कई खिलाड़ियों के पास इस मैच में इतिहास रचने का मौका होगा। आइए एक नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर।

भारत vs इंग्लैंड 5वें टेस्ट में बन सकते हैं 10 बड़े रिकॉर्ड

गुरुवार से शुरू हो रहा हो रहा भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट आर अश्विन का 100वां टेस्ट होगा। वह 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें भारतीय बनेंगे।

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो भी इस मैच में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे। वह 100 टेस्ट खेलने 17वें इंग्लिश प्लेयर होंगे।

इंटरनेशनल करियर में रोहित शर्मा के नाम 594 छक्के दर्ज हैं। 6 छक्के जड़ते ही रोहित 600 अंतर्राष्ट्रीय छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें | WPL 2024 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स vs मुंबई इंडियंस मैच के बाद रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित (49) को 50 छक्के पूरे करने के लिए एक छक्के की जरुरत है। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी होंगे।

धर्मशाला में 8 विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लेंगे।

मौजूदा टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने 655 रन बना लिए हैं। एक रन बनाते ही वह इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 2016 में कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 655 रन बनाए थे।

अगर यशस्वी दोनों पारियों में मिलाकर 120 रन बना देते हैं, तो वे एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर है, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 4 टेस्ट में 774 रन बनाए थे।

एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने के मामले में आर अश्विन ने अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। स्पिन के दोनों दिग्गजों के नाम 35-35 फाइव विकेट हॉल हैं। ऐसे में एक पारी में 5 विकेट झटकते ही अश्विन कुंबले को पीछे छोड़ देंगे।

ये भी पढ़ें | IND vs ENG: इतिहास रचने से 1 रन दूर यशस्वी जायसवाल, कोहली-सचिन कोई भारतीय नहीं कर ऐसा

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को 700 विकेट के महारिकॉर्ड के लिए 2 विकेट की जरुरत है। 186 टेस्ट में वह 698 विकेट ले चुके हैं।

जॉनी बेयरस्टो ने 99 टेस्ट की 176 पारियों में 5974 रन बना लिए हैं। उनको 6000 रन पूरे करने के लिए 26 रनों की जरुरत है।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें