कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में युजवेंद्र चहल को पछाड़कर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भारत की तरफ से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर वन गेंदबाज बने थे। अब चेन्नई में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह एक और बड़ा कारनामा करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd T20) के बीच मौजूदा सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
अर्शदीप सिंह के पास 100 विकेट का मौका
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपने टी20आई जीवन में 97 विकेट ले चुके हैं। वह 100 विकेट के ऐतिहासिक मुकाम से महज तीन विकेट की दूरी पर हैं। इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे मैच में अगर अर्शदीप तीन विकेट निकालने में सफल रहते हैं, तो वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल अर्शदीप सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 96 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट में दूसरे गेंदबाज हैं। 91 विकेट के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम तीसरे पायदान पर हैं। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार और फिर जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं। दोनों दिग्गजों के नाम क्रमशः 90 और 89 विकेट दर्ज हैं।
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
अर्शदीप सिंह- 97
युजवेंद्र चहल- 96
हार्दिक पांड्या- 91
भुवनेश्वर कुमार- 90
जसप्रीत बुमराह- 89